ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
फोर्ब्स लिस्ट: मुकेश अंबानी बने दुनिया के 13वें सबसे अमीर व्यक्ति, जेफ बेजोस पहले नंबर पर
By Deshwani | Publish Date: 6/3/2019 11:09:52 AM
फोर्ब्स लिस्ट: मुकेश अंबानी बने दुनिया के 13वें सबसे अमीर व्यक्ति, जेफ बेजोस पहले नंबर पर

लॉस एंजेल्स। रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी फ़ोर्ब्स मैगज़ीन की विश्व अरबपतियों की सूची में 13वें पायदान पर हैं, जबकि अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस इस बार भी पहले पायदान पर हैं। फोर्ब्स ने 33वीं बार अरबपतियों की सूची जारी की है। वर्ष 2019 की इस सूची में 2153 अरबपति हैं, जबकि पिछले साल यह संख्या 2208 थी।

 
फोर्ब्स की अरबपतियों की सूची में मुकेश अंबानी छह पायदान की छलांग लगाकर 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं। पिछले साल 2018 में अरबपतियों की सूची में मुकेश अंबानी की दौलत 40.1 अरब डॉलर (2.83 लाख करोड़ रुपये) थी। यह अब 50 अरब डॉलर (3.52 लाख करोड़ रुपये) हो गई है। उनकी तेल एवं गैस कंपनी का सालाना रेवेन्यू लगभग 60 अरब डॉलर (4.23 लाख करोड़ रुपये) है।
 
फोर्ब्स की लिस्ट में भारत के 106 अरबपति शामिल हैं। विप्रो चेयरमैन अजीम प्रेमजी 22.6 अरब डॉलर (1.56 लाख करोड़ रुपये) की दौलत के साथ 36वें स्थान पर हैं। टेक्नोलॉजी कंपनी एचसीएल के सह-संस्थापक शिव नाडर दुनिया में 82वें पायदान पर हैं। इसके बाद भारत के अन्य अरबपति आर्सेलर मित्तल के चेयरमैन लक्ष्मी मित्तल 91वें पायदान के साथ टॉप-100 धनकुबेरों में शामिल हैं। आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला 122वें, अदाणी ग्रुप के संस्थापक गौतम अदाणी 167वें और भारती एयरटेल के प्रमुख सुनील मित्तल 244वें स्थान पर हैं।
 
हॉलीवुड की 21 वर्षीय काइली जेनर सबसे युवा अरबपति बन गई हैं। उन्होंने मार्क जकरबर्ग को पीछे छोड़ दिया है, जो 23 साल में अरबपति बने थे। काइली 900 मिलियन डॉलर की कंपनी काइली कॉस्मेटिक्स की मालिक हैं।
इस सूची में पतंजलि आयुर्वेद के सह-संस्थापक आचार्य बालकृष्ण (365वें), पीरामल एंटरप्राइजेज के अध्यक्ष अजय पीरामल (436वें), बायोकॉन की संस्थापक किरण मजूमदार-शॉ (617वें), इंफोसिस के सह-संस्थापक एनआर नारायणमूर्ति (962वें) और आरकॉम के चेयरमैन अनिल अंबानी (1349वें) का नाम शामिल है। फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग तीन स्थान नीचे आए हैं, जबकि न्यूयॉर्क के पूर्व मेयर माइकल ब्लूमबर्ग दो स्थान ऊपर पहुंच गए हैं। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS