ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
प्रधानमंत्री मोदी ने किया 'प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना' का शुभारंभ
By Deshwani | Publish Date: 5/3/2019 5:29:59 PM
प्रधानमंत्री मोदी ने किया 'प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना' का शुभारंभ

अहमदाबाद। गुजरात के दो दिवसीय दौरे आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गांधी नगर में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पीएम मोदी ने 11,51,000 लाभार्थियों तक 13,58,31,918 रुपये की धनराशि सीधे पेंशन खातों में ट्रांसफर की।

 
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना' की घोषणा केंद्र सरकार ने अपने अंतिम और इस साल के अंतरिम बजट में की थी। इस योजना से असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों और मजदूरों को 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 3000 रुपये पेंशन मिलेगी। योजना से असंगठित क्षेत्र के 10 करोड़ श्रमिकों को लाभ मिलेगा।
 
गांधी नगर स्थित माता अन्नपूर्णाधाम छात्रावास और शिक्षण भवन का शिलान्यास करने के पश्चात प्रधानमंत्री मोदी ने तनमन क्रिकेट ग्राउंड में जनसभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने वायुसेना की एयर स्ट्राइक पर सवाल उठा रहे विपक्ष को जमकर खरी-खोटी सुनाई। मोदी ने कहा कि कांग्रेस को चुनाव से पहले ही किसानों की याद आती है और वे किसानों को मूर्ख बनाने के लिए कर्जमाफी के वादे करने लगते हैं। उन्होंने कहा कि गरीबों के नाम पर वोट बटोरने वालों ने 55 साल तक देश में राज किया, लेकिन असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए कोई योजना नहीं बनाई। 
 
प्रधानमंत्री के संबोधन के पश्चात गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री की 56 इंच की छाती देख कर कुछ लोग घबराए हुए हैं। प्रधानमंत्री का अब नया स्लोगन सामने आया है-अब की बार जय श्रमिक।
 
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत श्रमिक महीने में 50 रुपये से लेकर 200 रुपये तक अपने खाते में जमा करवा सकते हैं। श्रमिक जितने पैसे अपने बैंक खाते जमा करवाएगा, उतना ही पैसा सरकार द्वारा उस श्रमिक के खाते में जमा कराया जाएगा। इस योजना के तहत करीब दस करोड़ से ज्यादा लोगों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। हर एक श्रमिक अपनी आय के अनुसार इस योजना में पैसे जमा कर सकता है। 
 
अन्नपूर्णाधाम में पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने अदलज में एक कार्यक्रम में पूर्व सीएम केशुभाई पटेल के चरण छूकर आशीर्वाद लिया। सोमवार को कडवा पाटीदारों की कुलदेवी उमिया माताजी के भूमिपूजन में शिरकत कर भूमिपूजन करवाया। मंगलवार को लेउवा पाटीदार समाज की कुलदेवी अन्नपूर्णा माताजी की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव में शिरकत की। अन्नपूर्णा धाम को 25 करोड़ की लागत से तैयार किया जाएगा। 
 
प्रधानमंत्री मोदी शाम को मां हीरा बेन और परिजनों से मिलने रायसन गांव पहुंचे और उन्होंने मां से मिलकर आशीर्वाद प्राप्त किया। उनके साथ गुजरात के राज्यपाल ओपी कोहली, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल, पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल, विपक्ष के नेता परेश धानानी और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष जितुभाई वाघाणी उपस्थित रहे। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS