ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, 39 परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण
By Deshwani | Publish Date: 19/2/2019 10:53:01 AM
अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, 39 परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच चुके हैं। जहां प्रधानमंत्री मोदी संत रविदास मंदिर में दर्शन-पूजन करने के साथ ही काशीवासियों को लगभग 3382 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात देंगे। 

 
वाराणसी में अपने लगभग पांच घंटे के कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के औढे गांव में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी सुबह 10 बजे वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डे पर उतरे, जहां से अब वह सेना के हेलिकॉप्टर से डीरेका के लिए रवाना होंगे।
 
डीरेका पहुंचने पर पीएम मोदी डीजल से इलेक्ट्रिक में परिवर्तित 10 हजार हॉर्सपावर क्षमता वाले लोकोमोटिव इंजन का लोकार्पण करेंगे। यहां से सड़क मार्ग से पीएम मोदी सीर स्थित संत रविदास मंदिर जाएंगे। वहां दर्शन-पूजन के बाद प्रधानमंत्री मोदी काशी हिन्दू विश्वविद्यालय पहुंच कर टाटा कैंसर अस्पताल का शुभारंभ करेंगे। कैंसर अस्पताल के लोकार्पण के बाद प्रधानमंत्री मोदी औढे गांव जाएंगे। जहां पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करने के साथ ही लगभग 3382 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे।
 
इस दौरान प्रधानमंत्री पुलवामा में शहीद हुए रमेश यादव और अवधेश यादव के परिजन से भी मुलाकात करेंगे।
 
पीएम मोदी के वाराणसी दौरे को देखते हुए शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के मद्देनजर पूरे शहर और औढे गांव में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS