ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
शारदा चिटफंड मामला: कुणाल घोष और कुमार से आज तीसरे दिन भी सीबीआई की पूछताछ
By Deshwani | Publish Date: 11/2/2019 12:51:02 PM
शारदा चिटफंड मामला: कुणाल घोष और  कुमार से आज तीसरे दिन भी सीबीआई की पूछताछ

शिलॉन्ग। पश्चिम बंगाल के चर्चित सारदा चिटफंड घोटाले में कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार से लगातार तीसरे दिन सीबीआई की टीम पूछताछ कर रही है। इससे पहले शनिवार और रविवार को भी घोटाले के सिलसिले में सीबीआई अफसरों ने राजीव कुमार से घंटों पूछताछ की थी। 

पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार आज सुबह मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग स्थित सीबीआई के दफ्तर पहुंचे। उनसे पिछले दो दिनों के दौरान लंबी पूछताछ हो चुकी है। सूत्रों के अनुसार सारदा घोटाले के मुख्य आरोपी और पूर्व तृणमूल कांग्रेस सांसद कुणाल घोष से भी रविवार को पूछताछ की गई। राजीव कुमार और टीएमसी सांसद को करीब ढाई घंटे तक आमने-सामने बिठाकर सवाल-जवाब किए गए। 

 
एक सीबीआई अधिकारी ने बताया, 'इस वक्त पूछताछ की समयसीमा के बारे में बताना बहुत मुश्किल है।' शनिवार को भी राजीव कुमार से सात घंटे तक पूछताछ चली थी। बंगाल सरकार के सूत्रों का कहना है कि इस मुद्दे पर कानूनी सलाह ली जा सकती है। कुणाल घोष के वकील अयान चक्रबर्ती का कहना है, 'वह सीबीआई के अधिकारियों को सहयोग करने के लिए आए हैं और जमानत की यह पहली शर्त है।' 
 
बता दें कि सारदा चिटफंड स्कैम की जांच सीबीआई के पास जाने से पहले बतौर एसआईटी चीफ राजीव कुमार की निगरानी में चल रही थी। पश्चिम बंगाल सरकार ने इस घोटाले की जांच के लिए राजीव कुमार की अगुआई में एक एसआईटी का गठन किया था। हालांकि बाद में सुप्रीम कोर्ट ने मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी। 
 
दिल्ली में सीबीआई के अधिकारियों ने बताया कि राजीव कुमार ने मांग की थी कि उनके बयानों की विडियो रिकॉर्डिंग की जाए। हालांकि सीबीआई ने उनकी यह मांग नहीं मानी। ऐसा हिरासत में लेकर की गई पूछताछ के दौरान होता है। कुछ रिपोर्ट्स में राजीव कुमार के वकील के हवाले से दावा किया जा रहा था कि सीबीआई राजीव कुमार के बयानों की विडियो रिकॉर्डिंग भी कर रही है। 
 
जांच को करीब से देख रहे एक सीबीआई अधिकारी ने नाम ना जाहिर करने की शर्त पर बताया, 'राजीव कुमार और कुणाल घोष को दोपहर बाद आमने-सामने बैठाकर लंबी पूछताछ की गई। इससे पहले दोनों से काफी देर अलग-अलग पूछताछ चली थी।' 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS