ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
शीतलहर और कोहरे का बढ़ा प्रकोप, 10 ट्रेनें देरी से, उड़ानों पर भी हुआ असर
By Deshwani | Publish Date: 18/1/2019 11:43:33 AM
शीतलहर और कोहरे का बढ़ा प्रकोप, 10 ट्रेनें देरी से, उड़ानों पर भी हुआ असर

नई दिल्ली। उत्तर भारत में घने कोहरे व कम दृश्यता के कारण 10 ट्रेनें दो से छह घंटे तक की देरी से अपने गंतव्यों के लिए रवाना हुईं। इसके कारण यात्रियों को स्टेशन पर काफी देर तक इंतजार करना पड़ा।

 
उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने बताया कि रेलगाड़ी संख्या 12801 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (पुरी-नई दिल्ली) छह घंटे के साथ सबसे ज्यादा देरी से चल रही है। इसके बाद रेलगाड़ी संख्या 12381 पूर्वा एक्सप्रेस (हावड़ा-नई दिल्ली) व रेलगाड़ी संख्या 12397 महाबोधि एक्सप्रेस (गया से नई दिल्ली) पांच घंटे देरी से चल रही हैं।
 
कोहरे के कारण विलंब से संचालित होने वाली ट्रेनें जिसमें, रेलगाड़ी संख्या 12919 मालवा एक्सप्रेस (इंदौर जंक्शन से श्री माता वैष्णो देवी कटरा) चार घंटे की देरी से चल रही है। इसके अलावा रेलगाड़ी संख्या 14207 पदमावत एक्सप्रेस (प्रतापगढ़-दिल्ली जंक्शन) तीन घंटे की देरी से चल रही है। 
 
रेलगाड़ी संख्या 12367 विक्रमशिला एक्सप्रेस (भागलपुर से आनंद विहार टर्मिनल), रेलगाड़ी संख्या 12557 सप्तक्रांति (मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल), रेलगाड़ी संख्या 14257 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस वाराणसी जंक्शन से नई दिल्ली, रेलगाड़ी संख्या 12409 गोंडवाना एक्सप्रेस (रायगढ़-हजरत निजामुद्दीन) व रेलगाड़ी संख्या 19019 देहरादून एक्सप्रेस (बांद्रा टर्मिनस से देहरादून) दो घंटे की देरी से चल रही हैं।
 
इतना ही नहीं दिल्ली एयरपोर्ट पर भी कोहरे का खासा असर देखने को मिल रहा है, सुबह साढ़े 5 से 7 बजे के बीच उड़ान भरने वाली सभी उड़ानों को कोहरे के कारण रोक दिया गया है। इसके अलावा आने वाली फ्लाइट भी देरी से रनवे पर लैंड कर रही हैं। वहीं एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान को डायवर्ट भी किया गया है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS