ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
आतंकियों की तलाश में एनआईए की बड़ी कार्रवाई, यूपी और पंजाब में की छापेमारी
By Deshwani | Publish Date: 17/1/2019 11:52:09 AM
आतंकियों की तलाश में एनआईए की बड़ी कार्रवाई, यूपी और पंजाब में की छापेमारी

नई दिल्ली। संदिग्ध आतंकियों की तलाश में नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी देर रात से पश्चिम यूपी में छापेमारी कर रही है। एनआईए की टीम ने हापुड़, अमरोहा, अमरोहा, बुलंदशहर समेत पंजाब में छापेमारी की है। हापुड़ में ये तीसरी रेड है। यहां एनआईए ने दो संदिग्धों को उठाया है, जिनसे कोतवाली गढ़मुक्तेश्वर में पूछताछ की जारी है।

 
वहीं, अमरोहा में एनआईए की ये चौथी छापेमारी है। आईएसआईएस और हथियार सप्लायरों के गठजोड़ का नेटवर्क तोड़ने के लिए सुरक्षा एजेंसियां लगातार छापेमारी कर रही है।
 
जानकारी के मुताबिक, हापुड़ में एनआईए की टीम ने गढ़ कोतवाली के बदरखा, अठसैनी गांव से दो लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं, अमरोहा में थाना नोगावा सादात इलाके में एनआईए की टीम संदिग्ध आतंकियों की तलाश कर रही है।
 
आपको बता दें कि अमरोहा से गिरफ्तार आईएसआईएस के नए मॉड्यूल हरकत-उल-हर्ब-ए-इस्लाम का सरगना मुफ्ती हुसैन समेत चार संदिग्ध आतंकियों को एनआईए ने रिमांड पर ले रखा है। तब से संदिग्ध आतंकियों से एनआईए और एटीएस पूछताछ कर रही है।
 
बुलंदशहर के देहात कोतवाली क्षेत्र में स्थित कलोली गांव में भी एनआईए ने छापेमारी की। यहां से एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। बताया जा रहा है कि कलोली गांव में शुक्रवार सुबह चार बजे पहुंची, और छोपेमारी शुरू की। यहां से पुलिस ने 50 साल के कलोली निवासी हबीब नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है। 
 
जानकारी के मुताबिक, कलोली निवासी हबीब लगभग 25 साल सऊदी अरब में रहा है और फिलहाल गांव में ही जनरल स्टोर का कारोबार कर रहा है। एनआईए की टीम हबीब को बुलंदशहर से पूछताछ के लिए अपने साथ दिल्ली ले गई है। 
 
गौरतलब है कि एनआईए ने दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल और यूपी एटीएस के समन्वय से दिल्ली के जाफराबाद और सीलमपुर में छह स्थानों और उत्तर प्रदेश में अमरोहा में छह, लखनऊ में दो, हापुड़ में दो और मेरठ में दो स्थानों पर छापे की कार्रवाई के बाद इन लोगों को गिरफ्तार किया था
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS