ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
कोहरे ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, विलंब से चल रही हैं 12 प्रमुख ट्रेनें
By Deshwani | Publish Date: 14/1/2019 11:34:33 AM
कोहरे ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, विलंब से चल रही हैं 12 प्रमुख ट्रेनें

नई दिल्ली। उत्तर भारत में घने कोहरे व कम दृश्यता के कारण आज 12 ट्रेनें दो से पांच घंटे तक की देरी से अपने गंतव्यों के लिए रवाना हुईं। इसके कारण यात्रियों को स्टेशन पर काफी देर तक इंतजार करना पड़ा।

 
उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने बताया कि रेलगाड़ी संख्या 14055 ब्रह्मपुत्र मेल (डिब्रूगढ़-दिल्ली) पांच घंटे 30 मिनट के साथ सबसे ज्यादा देरी से चल रही हैं। रेलगाड़ी संख्या 12801 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (पुरी से नई दिल्ली), रेलगाड़ी संख्या 12397 महाबोधि एक्सप्रेस (गया से नई दिल्ली) व रेलगाड़ी संख्या 12381 पूर्वा एक्सप्रेस (हावड़ा- नई दिल्ली) पांच घंटे देरी से चल रही हैं।
 
कोहरे के कारण विलंब से संचालित होने वाली एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनें जिसमें, रेलगाड़ी संख्या 12559 शिव गंगा एक्सप्रेस (मडुआडीह-नई दिल्ली) व रेलगाड़ी संख्या 12561 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस (जयनगर से नई दिल्ली) चार घंटे की देरी से चल रही हैं। रेलगाड़ी संख्या 12367 विक्रमशिला एक्सप्रेस (भागलपुर से आनंद विहार टर्मिनल) तीन घंटे की देरी से चल रही है। 
 
रेलगाड़ी संख्या 11057 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुम्बई-अमृतसर एक्सप्रेस व रेलगाड़ी संख्या 22419 सुहेलदेव सुपरफास्ट एक्सप्रेस (गाजीपुर सिटी से आनंद विहार) दो घंटे 30 मिनट की देरी से चल रही हैं। रेलगाड़ी संख्या 12225 कैफियत एक्सप्रेस (आजमगढ़ से पुरानी दिल्ली जंक्शन), रेलगाड़ी संख्या 20801 मगध एक्सप्रेस इस्लामपुर-नई दिल्ली व रेलगाड़ी संख्या 22409 गरीब रथ एक्सप्रेस (गया- आनंद विहार टर्मिनल ) दो घंटे की देरी से चल रही हैं।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS