ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
जम्मू बस स्टैंड पर देर रात ग्रेनेड हमला, आतंकी फरार
By Deshwani | Publish Date: 29/12/2018 11:04:15 AM
जम्मू बस स्टैंड पर देर रात ग्रेनेड हमला, आतंकी फरार

जम्मू। नए साल पर जम्मू में माहौल बिगाड़ने की साजिश के तहत आतंकियों ने देर रात एक बजे शहर के बीचों-बीच स्थित बस स्टैंड पर ग्रेनेड हमला किया। इससे कोई नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन दहशत फैल गई। वारदात के बाद आतंकी भाग निकले। जिस जगह ग्रेनेड हमला हुआ उसके ठीक सामने पुलिस स्टेशन है। आतंकियों का निशाना स्थानीय लोगों के साथ-साथ पुलिस थाना भी था। इस बीच, मौके पर पहुंचे सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र को घेरकर आतंकियों की तलाश में अभियान चलाया, जो रातभर जारी रहा।

 
जानकारी के अनुसार, आतंकी एक गाड़ी में सवार थे और गुमट से इंदिरा चौकी की ओर जाते समय टाउन हाल के नीचे से गुजर रही सड़क से बस स्टैंड में ग्रेनेड फेंका। यह ग्रेनेड डब्बू वैष्णो ढाबा दुकान की छत पर गिरकर जोरदार धमाके के साथ फटा। इससे वहां पड़ी पानी की चार टंकियां फट गई और सड़क पर खड़ी बिना नंबर की एक नई टाटा मोबाइल गाड़ी को भी छर्रे लगे। गाड़ी के अंदर श्रीनगर के डीके पोरा का रहने वाला शब्बीर सो रहा था, जो उठकर भागा। धमाके की आवाज सुनकर बस स्टैंड में मौजूद लोग भी घबरा गए और जान बचाने के लिए भागे। सामने पुलिस स्टेशन पर मौजूद जवानों ने मोर्चा संभाल लिया। इस बीच, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस व अन्य सुरक्षा एजेंसियों के आला अधिकारी भी पहुंच गए। सुरक्षाबलों ने टाटा मोबाइल के मालिक शब्बीर को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।
 
चश्मदीद डब्बू वैष्णो ढाबा के मालिक दर्शन लाल और साथ लगते डाली ड्राई फ्रूट के मालिक राम कुमार ने कहा कि हमारी दुकानें खुली थीं और लोग आम दिनों की तरह ही आ जा रहे थे। तभी जोरदार धमाका हुआ। भगवान का शुक्र है कि किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। 
 
जम्मू जिले के नए एसएसपी तेजेंद्र सिंह ने शुक्रवार सुबह ही चार्ज संभाला और रात को आतंकी हमला हो गया। यह हमला तेजेंद्र सिंह के लिए चुनौती भी है। बताया जा रहा है कि रात को ही एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर नए दिशा निर्देश जारी किए।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS