ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
भारत और रूस के बीच युद्धाभ्यास अविन्द्रा हुआ शुरू
By Deshwani | Publish Date: 11/12/2018 3:37:38 PM
भारत और रूस के बीच युद्धाभ्यास अविन्द्रा  हुआ शुरू

जयपुर। भारत और रूस की वायुसेना के बीच संयुक्त युद्धाभ्यास "अविन्द्रा" सोमवार से जोधपुर एयरबेस पर शुरू हो गया। युद्धाभ्यास में रूस के वायु सैनिक भारत के विमान चलाएंगे और आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त करने के लिए युद्ध कौशल का परिचय देंगे ।

 
22 दिसंबर तक चलने वाले इस युद्धाभ्यास में वायु सैनिकों का हौसला बढ़ाने के लिए देश के वायु सेना प्रमुख बीएस धनोआ भी 19 दिसंबर को जोधपुर आएंगे। अविन्द्रा नाम का यह अभियान अद्वितीय होगा, क्योंकि रूस की वायुसेना अपना साजो सामान लेकर नहीं आई है और वह युद्धाभ्यास में भारतीय उपकरणों का इस्तेमाल करेगी। भारतीय वायुसेना द्वारा इस्तेमाल होने वाले ज्यादातर लड़ाकू विमान रूसी मूल के ही है।
 
दोनों देशों की वायुसेनाएं आपसी तालमेल के महत्वपूर्ण स्तरों को छू चुकी है। गौरतलब है कि रूस रक्षा क्षेत्र में भारत का महत्वपूर्ण साथी रहा है और दोनों के बीच सहयोग में बहुत बढोत्तरी हुई है।
 
पिछले साल अक्टूबर में भारत और रूस ने दस दिन के युद्धाभ्यास में भाग लिया था, जिसमें उनकी थलसेनाएं, नौसेनाएं और वायुसेनाएं शामिल हुई थी। इससे पहले दोनों देशों की तीनों सेनाओं ने रूस में युद्धाभ्यास ‘इंडर’ में भाग लिया था।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS