ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
विजय माल्या को सुप्रीम कोर्ट से भी लगा बड़ा झटका, कहा- ईडी की कार्रवाई पर नहीं लगेगी रोक
By Deshwani | Publish Date: 8/12/2018 10:34:51 AM
विजय माल्या को सुप्रीम कोर्ट से भी लगा बड़ा झटका, कहा- ईडी की कार्रवाई पर नहीं लगेगी रोक

नई दिल्ली।  विजय माल्या को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। माल्या को यह झटका ऐसे समय लगा है जब उसने बैंकों का 100 प्रतिशत मूलधन वापस करने की बात कही थी। शुक्रवार को सुनवाई के दौरान शीर्ष अदालत ने कहा कि माल्या पर भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित करने के लिए चल रही कार्यवाही जारी रहेगी।

 
आपको बता दें कुछ समय पहले बंबई हाईकोर्ट ने विजय माल्या की तरफ से दायर की गई उस याचिका को खारिज कर दिया था, जिसमें उसे आर्थिक भगोड़ा अपराधी घोषित करने के लिए ईडी की तरफ से शुरू की गई कार्रवाई पर रोक लगाने का आग्रह किया गया था।
 
सुप्रीम कोर्ट ने विजय माल्या की याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय से जवाब मांगते हुए नोटिस जारी किया है। प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई और न्यायमूर्ति एसके कौल की पीठ ने याचिका पर जांच एजेंसी से जवाब मांगा। धन शोधन रोकथाम कानून के तहत विशेष अदालत में चल रही सुनवाई के खिलाफ याचिका दाखिल की गई है। ईडी ने विशेष अदालत से लंदन में रह रहे माल्या को भगोड़ा आर्थिक अपराधी अधिनियम, 2018 के तहत भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित करने की मांग की थी।
 
माल्या की याचिका पर शीर्ष अदालत ने नोटिस जारी किया लेकिन मुंबई की विशेष अदालत में चल रही कार्यवाही पर रोक लगाने से मना कर दिया। बंबई हाई कोर्ट ने हाल ही में माल्या की अपील खारिज कर दी थी जिसके बाद माल्या ने उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। साथ ही माल्या ने यह भी मांग की थी कि कोर्ट उसकी संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई पर भी रोक लगाए।
 
विजय माल्या ने बुधवार सुबह एक के बाद एक कई ट्वीट कर बैंकों से 100 फीसदी मूलधन वापस लेने की बात कही थी। ट्विटर के जरिये उन्होंने यह भी कहा था कि भारतीय मीडिया और राजनेताओं ने पक्षपात किया है। गौरतलब है कि माल्या पर भारतीय बैंकों का करीब 9300 करोड़  लेकर भागने का आरोप है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS