ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
नौसेना दिवसः खूबसूरत रोशनी से सजा गेटवे ऑफ इंडिया, सेना ने किया 'बीटिंग द रिट्रीट' का आयोजन
By Deshwani | Publish Date: 3/12/2018 10:49:49 AM
नौसेना दिवसः खूबसूरत रोशनी से सजा गेटवे ऑफ इंडिया, सेना ने किया 'बीटिंग द रिट्रीट' का आयोजन

मुंबई। मुंबई में नौसेना दिवस से पहले हो रहे आयोजन से शहर की फिजा और भी खूबसूरत हो गई। अलग-अलग त्योहारों और अवसरों पर रंगों की रोशनी में सराबोर होने वाले गेटवे ऑफ इंडिया की खूबसूरती में एक बार फिर सेना के भव्य समारोह ने चार चांद लगा दिए। 

 
हर साल 4 दिसंबर को मनाए जाने वाले नौसेना दिवस से एक दिन पहले सेना ने गेटवे के सामने 'बीटिंग द रिट्रीट' का आयोजन किया। लोगों का हुजूम समारोह को देखने के लिए उमड़ पड़ा। कुछ दिन पहले ही सेना ने इसके लिए अभ्यास किया था। तब भी सैकड़ों लोग रिहर्सल देखने पहुंचे थे। 
 
भारत-पाकिस्तान के बीच हुए 1971 के युद्ध में भारत की विजय का जश्न मनाने के लिए हर साल 4 दिसंबर को नौसेना दिवस मनाया जाता है। उस युद्ध में भारतीय नौसेना की मिसाइल बोट्स ने कराची हार्बर पर हमला किया था। हमले में पाकिस्तान के चार पोतों को डुबो दिया था। साथ ही हार्बर के ईंधन क्षेत्रों को भी बर्बाद कर दिया था। तब इसमें 500 से भी अधिक पाकिस्तानी नौसैनिक मारे गए थे। 
 
उस युद्ध में भारत के आईएनएस निर्घात, आईएनएस निपट और आईएनएस वीर ने भारत की जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS