ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
‘मेक इन इंडिया’ का ब्रांड बना ‘हुनर हाट’, 5 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार: नकवी
By Deshwani | Publish Date: 15/11/2018 4:17:43 PM
‘मेक इन इंडिया’ का ब्रांड बना ‘हुनर हाट’, 5 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार: नकवी

नई दिल्ली। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज कहा कि ‘हुनर हाट’ एक विश्वसनीय ब्रांड बन गया है और अगले साल तक करीब पांच लाख लोगों को इसके माध्यम से रोजगार मुहैया कराया जाएगा।

 
अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में ‘हुनर हाट’ का उद्घाटन करने के बाद नकवी ने कहा, ‘‘हुनर हाट’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "मेक इन इंडिया", "स्टैंड अप इंडिया", "स्टार्ट अप इंडिया" के संकल्प को साकार करने का "प्रामाणिक एवं विश्वसनीय ब्रांड" बन गया है. पिछले 1 साल में "हुनर हाट" 1 लाख 50 हजार से ज्यादा कारीगरों, दस्तकारों, शिल्पकारों एवं उनसे जुड़े लोगों को रोजगार और रोजगार के अवसर मुहैया कराने में सफल रहा है। हमारा लक्ष्य "हुनर हाट" के माध्यम से 2019 तक लगभग 5 लाख लोगों को रोजगार-रोजगार के मौके उपलब्ध कराना है।’’ 
 
उन्होंने कहा, ‘‘प्रगति मैदान में आयोजित इस “हुनर हाट” में बड़ी संख्या में महिला दस्तकारों सहित देश के हर हिस्से से आए दस्तकार, शिल्पकार, कारीगर भाग ले रहे हैं। देश के कोने-कोने के स्वदेशी उत्पाद इस “हुनर हाट” में प्रदर्शनी एवं बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।’’ मंत्री ने कहा, ‘‘हुनर हाट देश भर के दस्तकारों/शिल्पकारों के सशक्तिकरण का "विश्वसनीय ब्रांड" बन गया है। यह दस्तकारों/शिल्पकारों का “एम्पावरमेंट-एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज" साबित हो रहा है।’’ 
 
 
नकवी ने कहा कि देश के कोने-कोने से हस्तशिल्प और हैंडलूम उत्पाद इस “हुनर हाट”में प्रदर्शनी एवं बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। अज़रख, बाग प्रिंट, बंधेज, बाड़मेर अज़रख और एप्लिक, बिड्रिवेयर, केन और बांस, कालीन, चंदेरी, चनिया चोली, चिकनकारी, कॉपर बेल के उत्पाद, ताँबे के बर्तन, चीनी मिट्टी के बर्तन, ड्राई फ्लॉवर, गोटापत्ती, हैंडलूम और होम फर्निशिंग इत्यादि यहाँ उपलब्ध हैं।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS