ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
सबरीमाला मामला: पुनर्विचार याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट अाज करेगा सुनवाई
By Deshwani | Publish Date: 23/10/2018 10:56:45 AM
सबरीमाला मामला: पुनर्विचार याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट अाज करेगा सुनवाई

नई दिल्ली। केरल के सबरीमाला मंदिर में हर आयु वर्ग की महिलाओं को प्रवेश की अनुमति देने वाले उसके फैसले के खिलाफ दायर पुनर्विचार याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा।  सबरीमाला मंदिर में सुप्रीम कोर्ट की ओर से महिलाओं के प्रवेश को इजाजत दी गई है, जिस पर मंदिर के बोर्ड के अलावा कई संगठनों की ओर से कई पुनर्विचार याचिकाएं दाखिल की गई है। प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अगुवाई वाली पीठ ने सोमवार को कहा था कि लंबित 19 पुनर्विचार याचिकाओं पर सुनवाई का फैसला मंगलवार को किया जाएगा। पुनर्विचार याचिकाओं में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को चुनौती दी गई है।

 
 
इससे पहले सबरीमला मंदिर में खास उम्र वर्ग की महिलाओं को जाने से रोकने के लिए आंदोलनरत श्रद्धालुओं ने सोमवार को एक और महिला को भगवान अय्यप्पा के दर्शन के लिए जाने से रोक दिया गया था।  पांच दिवसीय मासिक पूजा के आज अंतिम दिन कोझिकोड की बिन्दु ने सुबह ईरुमेली थाना पहुंच कर मंदिर जाने की अनुमति मांगी। उसके साथ दो पुरुष श्रद्धालु भी थे। उन्होंने पांबा आधार शिविर से मंदिर के लिए चढ़ाई शुरू की लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध के कारण उन्हें बैरंग लौटना पड़ा। पिछले चार दिनों के दौरान कई महिलाओं ने मंदिर जाने का प्रयास किया था लेकिन वे विरोध के कारण असफल रहीं। 
 
 
 
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भी केरल के सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को लेकर भारी विरोध प्रदर्शन चल रहा है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि 10-50 साल की आयु के बीच कोई महिला यहां प्रवेश नहीं करेगी। हम सबरीमाला की रक्षा कर रहे हैं। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS