ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
प्रधानमंत्री मोदी ने दी अमित शाह को जन्‍मदिन की बधाई, बताया 'शानदार लीडर'
By Deshwani | Publish Date: 22/10/2018 11:04:37 AM
प्रधानमंत्री मोदी ने दी अमित शाह को जन्‍मदिन की बधाई, बताया 'शानदार लीडर'

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह को उनके जन्‍मदिन की बधाई दी। पीएम मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा 'बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह को उनके जन्‍मदिन की शुभकामनाएं। अमित भाई के नेतृत्‍व में बीजेपी ने देश में अपना दायरा सफलतापूर्वक बढ़ाया है. उनकी शक्ति और कठिन परिश्रम पार्टी की बड़ी पूंजी है. मैं उनके स्‍वस्‍थ और लंबे जीवन की कामना करता हूं.'

 
 
बता दें कि बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह का आज 54वां जन्‍मदिन है। उनका जन्‍म 22 अक्‍टूबर, 1964 में मुंबई में हुआ था। शाह ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत 1983 में राष्‍ट्रीय स्‍वयं सेवक की छात्र शाखा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेता के रूप में की थी। 1986 में उन्‍होंने बीजेपी ज्‍वाइन की। उन्‍होंने बीजेपी को पीएम मोदी के ज्‍वाइन करने के एक साल पहले ही ज्‍वाइन किया। उन्‍हें जुलाई 2014 में बीजेपी का अध्‍यक्ष बनाया गया। उन्‍हें 2016 में दोबारा पार्टी के अध्‍यक्ष पद के रूप में चुना गया।
 
 
2014 में सत्‍ता में आने के बाद बीजेपी ने सदस्‍यता अभियान शुरू किया और उसका नतीजा यह हुआ कि अगले एक वर्ष के भीतर ही यानी 2015 में पार्टी सदस्‍यों की संख्‍या 10 करोड़ से पार हो गई। इसी सदस्‍यता अभियान के बलबूते बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनी। 2014 से पहले बीजेपी के 3.5 करोड़ सदस्‍य थे।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS