ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
पीएम मोदी ने गुजरात के आणंद में किया अल्‍ट्रा मॉडर्न चॉकलेट प्‍लांट का उद्घाटन
By Deshwani | Publish Date: 30/9/2018 1:46:36 PM
पीएम मोदी ने गुजरात के आणंद में किया अल्‍ट्रा मॉडर्न चॉकलेट प्‍लांट का उद्घाटन

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने गुजरात दौरे के दौरान आणंद पहुंचे। यहां वह दुग्‍ध डेयरी उत्‍पाद कंपनी अमूल के कई प्‍लांटों के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्‍होंने अल्‍ट्रा मॉडर्न चॉकलेट प्‍लांट का भी उद्घाटन किया। उन्‍होंने कहा कि भारत की कंपनी अमूल दुनियाभर में एक बड़ा ब्रांड बन गया है। यह अब लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है। यह सशक्‍तीकरण का एक बेहतरीन उदाहरण है। उन्‍होंने कहा कि आज आणंद में 1100 करोड़ रुपये की विकास योजनाएं या तो शुरू की जाएंगी या उनका शिलान्‍यास होगा।

 
आणंद में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारी सरकार अब जन धन, वन धन और गोबर धन पर फोकस कर रही है। इससे हमारे किसानों को लाभ होगा। ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री मोदी महात्मा गांधी को समर्पित एक संग्रहालय, अमूल चॉकलेट के संयंत्र और विकास परियोजनाओं के उद्घाटन के लिए आज गुजरात के राजकोट, आणंद और कच्छ जिलों के दौरे पर हैं। पीएम राजकोट के अल्फ्रेड हाई स्कूल में नव निर्मित महात्मा गांधी संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे।
 
उन्‍होंने कहा कि गांधी नगर में बैठे कुछ लोगों ने लंबे समय तक सहकारिता समितियों को विरोध किया. इन लोगों ने सौराष्‍ट्र में इन समितियों को बढ़ने से रोका। लेकिन इसमें पिछली सदी के आखिरी दशक (1990) के अंत में बदलाव हुआ और आज पूरे गुजरात के सभी जिलों में इस क्षेत्र में बेहतर कार्य हो रहे हैं।
 
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ ही साल में अमूल कंपनी की स्‍थापना को 75 साल हो जाएंगे। हमें यह सोचना चाहिए कि अपनी 75वीं वर्षगांठ और 2022 में जब भारत भी आजादी के 75 साल मनाएगा, तबके लिए अमूल ने क्‍या लक्ष्‍य तय किए हैं।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS