ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
राष्ट्रीय
आतंक प्रभावित देशों में तीसरे स्‍थान पर है भारत, सीपीआई-'माओवादी' छठा खूंखार समूह
By Deshwani | Publish Date: 22/9/2018 10:39:06 AM
आतंक प्रभावित देशों में तीसरे स्‍थान पर है भारत, सीपीआई-'माओवादी' छठा खूंखार समूह

नई दिल्‍ली/वाशिंगटन। देश में इन दिनों आतंकी हमलों ने जोर पकड़ा है। जम्‍मू और कश्‍मीर में आतंकी संगठन लगातार सुरक्षाबलों और पुलिसकर्मियों को निशाना बना रहे हैं। इसी बीच अमेरिका से एक खबर आई है। इसके मुताबिक दुनिया के तमाम आतंक प्रभावित देशों में भारत लगातार दूसरे साल तीसरे स्‍थान पर है।
 
अमेरिकी विदेश विभाग द्वारा पोषित नेशनल कंसोर्टियम फॉर द स्‍टडी ऑफ टेररिस्‍म एंड रिस्‍पोंसेज टू टेररिस्‍म (START) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक 2017 में दुनिया में आतंक का सर्वाधिक दंश इराक ने झेला। इसके बाद दूसरे स्‍थान पर अफगानिस्‍तान रहा। इस रिपोर्ट के मुताबिक भारत में माओवादियों ने आतंक के मामले में सर्वाधिक चोट पहुंचाई है।
 
START की रिपोर्ट के मुताबिक भारत के सीपीआई-माओवादी संगठन को 2017 का दुनिया का छठा सबसे खतरनाक आतंकी समूह बताया गया है। 2017 में इस समूह ने 317 हमले किए। इन हमलों में 233 लोगों की मौत हुई है। इसके हमलों में 2016 की तुलना 12 फीसदी की कमी आई है। लेकिन इस दौरान इसके हमलों में मारे गए लोगों की संख्‍या में 15 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। भारत के लिए यह खतरे की घंटी है।
 
2017 में दुनिया में हुए कुल आतंकवादी हमलों में 59 प्रतिशत हमले भारत और पाकिस्तान सहित एशिया महाद्वीप के पांच देशों में हुए। इन हमलों का शिकार सबसे ज्यादा भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, इराक और फिलीपींस हुए। दुनिया में हुए कुल आतंकी हमलों में से आधे से अधिक हमले चार देशों में हुए। इनमें इराक में 23 फीसदी, अफगानिस्‍तान में 13 फीसदी, भारत में 9 फीसदी और पाकिस्‍तान में 7 फीसदी हमले हुए। वहीं इन हमलों में मरने वाले कुल लोगों में से आधे से अधिक मौतें तीन देशों इराक (24 फीसदी), अफगानिस्‍तान (13 फीसदी) और सीरिया (8 फीसदी) हुईं।
 
दुनिया के 20 सबसे खूंखार आतंकी संगठनों की सूची में भारत का सीपीआई-माओवादी छठे स्‍थान पर है। इसके अलावा गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) को 14वें स्‍थान पर रखा गया है। जीजेएम ने 2017 में 70 हमले किए और 1 व्‍यक्ति को मारा। इस सूची में पाकिस्‍तान का आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्‍तान (टीटीपी) 11वें स्‍थान पर है। इसके 106 हमलों में 500 लोग मारे गए। वहीं भारत में आतंकी फैलाने वाला पाकिस्‍तान का आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन 20वें स्‍थान पर है। इसने 49 हमले किए, जिसमें 47 लोग मारे गए। 2016 के मुकाबले इसके हमलों में 188 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।
 
अमेरिकी विदेश विभाग द्वारा पोषित स्‍टार्ट की ओर से जुटाए गए आंकड़ों में दावा किया गया है कि जम्‍मू और कश्‍मीर में 2017 में आतंकी घटनाओं में 24 फीसदी का इजाफा हुआ है। वहीं प्रदेश में इन आतंकी हमलों में मारे जाने वाले लोगों की संख्‍या में इस दौरान 89 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। रिपोर्ट के अनुसार 2017 में भारत में कुल 860 आतंकी हमले हुए। इनमें से 25 फीसदी हमले सिर्फ जम्‍मू और कश्‍मीर में हुए हैं।
 
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 2017 में लगातार तीसरे साल दुनिया में आतंकी हमलों में 23 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं आतंकवादी हमलों में मारे जाने वाले लोगों की संख्या भी 27 प्रतिशत कम हुई है। 2017 में दुनिया भर में कुल 10,900 आतंकी हमले हुए। इनमें 26,400 लोगों की मौत हुई। इससे पहले 2014 में दुनिया में 17,000 सर्वाधिक आतंकी हमले दर्ज किए गए। इनमें 45,000 लोगों की मौत हुई थी। 2017 का सबसे जानलेवा आतंकी हमला सोमालिया की राजधानी मोगादीशू में हुआ था। यहां एक ब्‍लास्‍ट में 580 लोग मारे गए थे।
 
रिपोर्ट के मुताबिक इस्‍लामिक स्‍टेट (आईएसआईएस) दुनिया का सबसे खूंखार आतंकी संगठन रहा। इसने 2017 में दुनियाभर में 1321 आतंकी हमले किए। इन हमलों में कुल 7,120 लोगों की मौत हुई। हालांकि आईएसआईएस के हमलों में 10 फीसदी और इनमें मरने वालों में 40 फीसदी की कमी आई है। इस सूची में दूसरे स्‍थान पर तालिबान है। इसने दुनियाभर में 907 हमले किए, इनमें 4925 लोगों की मौत हुई। अल-शबाब इसमें तीसरे स्‍थान पर है। इसने 573 हमले किए और 1894 लोगों को मारा। चौथे स्‍थान पर न्‍यू पीपल्‍स आर्मी है। इसके 363 हमलों में 200 लोगों की मौत हुई। पांचवें स्‍थान पर बोको हराम है। इसने 2017 में 337 हमले किए और 1,577 लोगों की मौत हुई।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS