ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
जम्‍मू-कश्‍मीर : चुनाव के विरोध में आतंकियों ने शोपियां में पंचायत घर फूंका
By Deshwani | Publish Date: 18/9/2018 11:32:22 AM
जम्‍मू-कश्‍मीर : चुनाव के विरोध में आतंकियों ने शोपियां में पंचायत घर फूंका

श्रीनगर। जम्‍मू और कश्‍मीर में होने वाले पंचायत चुनाव के विरोध में प्रदेश में आगजनी की घटनाएं सामने आने लगी हैं। सोमवार रात को दक्षिण कश्‍मीर के शोपियां में आतंकियों ने इन चुनावों के विरोध में  पंचायत घर में आग लगा दी। हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। लेकिन पंचायत घर पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। बता दें‍ कि पिछले 24 घंटे में आतंकियों ने 3 पंचायत घरों को आग के हवाले कर दिया है। बताया जा रहा है पुलिस ने इन आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है।
 
सोमवार रात करीब आठ बजे आतंकियों ने शोपियां के नजनीनपोरा में इस वारदात को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि कुछ आतंकियों रात को इलाके में पहुंचकर पंचायत घर पर मिट्टी का तेल छिड़का और उसमें आग लगा दी। घटना को अंजाम देने के बाद आतंकी मौके से फरार हो गए।
 
जम्‍मू और कश्‍मीर में पंचायत चुनाव तारीखों की घोषणा के बाद उसके विरोध में आगजनी की यह दूसरी घटना है। बता दें कि जम्‍मू और कश्‍मीर में 9 चरणों में आयोजित किए जाएंगे और पहले चरण का मतदान 17 नवंबर को होगा। मतदान 17, 20, 24, 27, 29 नवंबर और एक, चार, आठ और 11 दिसंबर को होंगे। शोपियां के अलावा आतंकियों ने पुलवामा में भी एक पंचायत घर में आग लगाई। त्राल के भी एक पंचायत घर को आतंकियों ने पंचायत चुनाव के विरोध में फूंक दिया।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS