ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
गृहमंत्री राजनाथ सिंह देश की पहली स्मार्ट फेंसिंग परियोजना की आज करेंगे शुरुआत
By Deshwani | Publish Date: 17/9/2018 11:51:21 AM
गृहमंत्री राजनाथ सिंह देश की पहली स्मार्ट फेंसिंग परियोजना की आज करेंगे शुरुआत

नई दिल्ली। गृह मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को भारत-पाक सीमा पर देश की पहली ‘‘स्मार्ट फेंस’’ (बाड़बंदी) प्रायोगिक परियोजना की शुरूआत करेंगे। इसके तहत लेजर से लैस बैरियर बनाए जाएंगे और इनमें अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया जाएगा ताकि सीमा पर संवेदनशील क्षेत्रों की चौकसी बढ़ाई जा सके। इसमें पांच-पांच किलोमीटर के दो खंड होंगे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि महत्वाकांक्षी परियोजना के उद्घाटन के लिए सिंह एक दिवसीय दौरे के हिस्से के तौर पर जम्मू में एक अग्रिम क्षेत्र की यात्रा करेंगे।
 
उन्होंने कहा कि सीमा सुरक्षा बल द्वारा प्रौद्योगिकी लागू की जा रही है और बल के वरिष्ठ अधिकारी 'स्मार्ट फेंस' के बारे में गृह मंत्री के समक्ष एक प्रस्तुतीकरण देंगे। स्मार्ट बाड़ में निगरानी, ​​संचार और डाटा भंडारण के लिए कई उपकरणों का उपयोग किया जाता है। उन्होंने कहा कि थर्मल इमेजर, भूमिगत सेंसर, फाइबर ऑप्टिकल सेंसर, रडार और सोनार जैसे सेंसर उपकरण भी स्मार्ट बाड़ में लगाए जाएंगे। भविष्य में पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ भारत की 2,400 किलोमीटर लंबी सीमा पर ऐसी प्रणाली तैनात की जाएगी।
 
अधिकारी ने कहा कि नयी प्रणाली में सीमा की 24 घंटे निगरानी हो सकती है और यह धूलभरी आंधी, तूफान, धूंध या बारिश जैसे विभिन्न मौसमों में भी काम करती है। बल के महानिदेशक के के शर्मा ने पहले कहा था कि भविष्य में पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ भारत की 2,400 किलोमीटर लंबी सीमा पर ऐसी प्रणाली तैनात की जाएगी।
 
समग्र एकीकृत सीमा प्रबंधन प्रणाली (सीआईबीएमएस) घुसपैठ और अवैध प्रवासन को रोकने के लिए दोनों सीमाओं को पूरी तरह से सील करने के मोदी सरकार के फैसले का हिस्सा है। अधिकारी ने कहा कि लेजर बाड़ और अन्य उपकरणों को एकीकृत किया गया है और सीसीटीवी जैसी फीड सीमा सुरक्षा बल चौकी को दी जाएगी ताकि किसी भी घुसपैठ के प्रयास पर तत्काल कार्रवाई की जा सके। एक स्मार्ट बाड़ एक स्लोवेनियाई कंपनी द्वारा विकसित की गई है, वहीं दूसरी बाड़ एक भारतीय कंपनी द्वारा तैयार की गई है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS