ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
तेलंगाना में बस खाई में गिरी, 46 से ज्यादा लोगों की मौत, 20 से ज्यादा घायल
By Deshwani | Publish Date: 11/9/2018 3:52:17 PM
तेलंगाना में बस खाई में गिरी, 46 से ज्यादा लोगों की मौत, 20 से ज्यादा घायल

 हैदराबाद। तेलंगाना के जगतियाल जिले में तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम की एक यात्री बस के सड़क से फिसलकर घाटी में गिर जाने के कारण कम से कम 46 यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि 25 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं.

 
मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी बयान में कहा गया है कि तेलंगाना के कार्यवाहक मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया और सभी मृतकों के परिवार वाले को पांच-पांच लाख रुपये बतौर आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। उन्होंने अधिकारियों से घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने का आदेश दिया।
 
अधिकारियों ने बताया कि बस कोंडागट्टू से जगतियाल लौट रही थी और शानिवारपेट गांव के नजदीक घाट रोड पर फिसल कर घाटी में गिर गई। बस में 50 से अधिक यात्री सफर कर रहे थे। राहत और बचाव कार्य का निरीक्षण करने वाले जगतियाल के जिला क्लेक्टर ए शरत ने बताया, ‘‘हादसा पौने बारह बजे से 12 बजे के बीच हुई। इसमें कम से कम 40 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है जबकि, 20 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।
 
दुर्घटना में लोगों के मारे जाने पर दुख व्यक्त करते हुये तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस समिति (टीपीसीस) के अध्यक्ष एन उत्तम कुमार रेड्डी ने मृतकों के परिवार को 10-10 लाख रूपया मुआवजा देने की मांग की है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS