ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
जैन मुनि के निधन पर पीएम ने जताया शोक, कहा- ''उनकी शिक्षा लोगों को देती रहेगी प्रेरणा''
By Deshwani | Publish Date: 1/9/2018 12:33:03 PM
जैन मुनि के निधन पर पीएम ने जताया शोक, कहा- ''उनकी शिक्षा लोगों को देती रहेगी प्रेरणा''

नई दिल्‍ली। जैन मुनि तरुण सागर के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को शोक जताया है। उन्‍होंने ट्वीट करके कहा कि उनकी महान शिक्षा लोगों को हमेशा प्रेरणा देती रहेगी। उन्‍होंने कहा ' मुझे जैन मुनि तरुण सागर जी महाराज के असामयिक निधन से काफी दुख हुआ। हम उन्हें हमेशा उनके बड़े आदर्शों, करुणा और समाज में दिए उनके योगदान के लिए याद करेंगे।

पीएम मोदी ने कहा 'उनकी दी हुई महान शिक्षा लोगों को लगातार प्रेरणा देती रहेगी। मेरे विचार जैन समुदाय और उनके अनगिनत शिष्यों के साथ हैं।' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैन मुनि तरुणा सागर को याद करते हुए उनके साथ की अपनी तस्‍वीरें भी ट्वीट कीं।

पिछले 20 दिनों से बीमार चल रहे जैन मुनि और राष्ट्र संत तरुण सागर का 51 वर्ष की उम्र में शनिवार को निधन हो गया। उनकी हालत पिछले दो दिनों से गंभीर बनी हुई थी। 20 दिन पहले उन्हें पीलिया हुआ था। जिसके बाद उन्हें दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन उन्होंने इलाज कराने से मना कर दिया था। जिसके बाद उन्होंने राधापुरी जैन मंदिर चातुर्मास जाने का निर्णय किया था। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह अपने गुरु पुष्पादंत सागर महाराज जी की स्‍वीकृति के बाद से संलेखना कर रहे थे। कुछ वक्त पहले उनके गुरु पुष्पादंत सागर महाराज ने भी उनकी गंभीर हालत की पुष्टि की थी। जिसके बाद शुक्रवार देर रात सवा तीन बजे उनका निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर तीन बजे किया जाएगा। जैन मुनि के आवास पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है। श्रद्धालु जैन मुनि के आवास पर सुबह से ही अंतिम दर्शन के पहुंच रहे हैं।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS