ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
बिम्सटेक समिट: दो दिन के दौरे पर नेपाल पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, एयरपोर्ट पर नेपाल के रक्षामंत्री ने की अगवानी
By Deshwani | Publish Date: 30/8/2018 11:18:01 AM
बिम्सटेक समिट: दो दिन के दौरे पर नेपाल पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, एयरपोर्ट पर नेपाल के रक्षामंत्री ने की अगवानी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह पड़ोसी मुल्क नेपाल रवाना हुए। प्रधानमंत्री काठमांडू पहुंच गए हैं। काठमांडू पहुंचने पर एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी नेपाल के रक्षा मंत्री ईश्वर पोखरियाल ने की। चार साल में प्रधानमंत्री मोदी का नेपाल का ये चौथा दौरा है। प्रधानमंत्री यहां बे ऑफ बंगाल इनिशिएटिव फॉर सेक्टोरल टेक्नीकल एंड इकॉनोमिक को-ऑपरेशन बिम्सटेक के चौथे सम्मेलन में शामिल होंगे।सम्मेलन के दौरान वह एक्ट ईस्ट पालिसी पर जोर देंगे। समिट से इतर सदस्य देशों के शासनाध्यक्षों से मिलकर आपसी मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे।
नेपाल पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी कार्यक्रमों की शुरुआत में बिम्सटेक के नेताओं के साथ संयुक्त रूप से सम्मेलन के आयोजक नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी से मुलाकात करेंगे। इसके बाद सम्मेलन का पूर्ण उद्घाटन सत्र का आयोजन होगा। सम्मेलन का समापन 31 अगस्त होगा.सम्मेलन के बाद संयुक्त घोषणा पत्र भी जारी किया जाएगा। बैंकॉक के घोषणा पत्र के माध्यम से छह जून 1997 को बिम्सटेक अस्तित्व में आया।
इसमें बंगाल की खाड़ी क्षेत्र में बसे सात देश-बांग्लादेश, भूटान, भारत, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका और थाइलैंड शामिल हैं। समूह में शामिल सात देशों की आबादी 1.5 अरब है जोकि दुनिया की आबादी का 21 फीसदी है और इस समूह का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 2500 अरब डॉलर है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS