ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
रेल मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा किया रवाना
By Deshwani | Publish Date: 25/8/2018 3:53:10 PM
रेल मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा किया रवाना

नई दिल्ली। देहरादून समेत उत्तराखंड को रेलवे ने नई सौगात दी है। काठगोदाम से देहरादून के बीच आखिरकार जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन को आज रेल भवन से रेल मंत्री पीयूष गोयल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखा दी। इस ट्रेन के चलने की मांग लंबे समय से की जा रही थी। काठगोदाम से चलने पर नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस का नंबर काठगोदाम से 12090 रहेगा, जबकि दून से काठगोदाम जाने पर 12089 होगा।

रेलवे ने नई ट्रेन के स्टॉपेज भी निर्धारित कर दिए हैं। काठगोदाम से लालकुआं, रुद्रपुर सिटी, रामपुर, मुरादाबाद, नजीबाबाद, हरिद्वार के बाद देहरादून स्टेशन पर रुकेगी. नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस में दो स्लीपर, दो वातानुकूलित कुर्सीयान, पांच साधारण कुर्सीयान, तीन साधारण श्रेणी यान सहित कुल 12 डिब्बे होंगे।

यह ट्रेन हफ्ते में पांच दिन- सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को चलेगी। नैनी-दून जनशताब्दी में ऑनलाइन टिकट रिजर्वेशन की सुविधा भी जल्द उपलब्ध होगी। अभी संचालित दून एक्सप्रेस की तुलना में यह ट्रेन करीब सवा घंटा पहले पहुंचाएगी।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS