ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
वाजपेयी के निधन पर 7 दिवसीय राष्ट्रीय शोक, पंजाब-दिल्ली समेत कई राज्यों में सरकारी छुट्टी का ऐलान
By Deshwani | Publish Date: 16/8/2018 7:45:21 PM
वाजपेयी के निधन पर 7 दिवसीय राष्ट्रीय शोक, पंजाब-दिल्ली समेत कई राज्यों में सरकारी छुट्टी का ऐलान

 नई दिल्ली।  सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर उनके सम्मान में सात दिन के राष्ट्रीय शोक और सरकरी छुट्टी घोषणा की गई। कल दिल्ली, पंजाब, उत्तराखंड समेत कई राज्यों मे स्कूल, कालेज और दफ्तर बंद रहेंगे। 

 
गृह मंत्रालय के अनुसार वाजपेयी की स्मृति मे देश में आज से 22 अगस्त तक राष्ट्रीय शोक मनाया जायेगा और इस दौरान सभी सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। इस अवधि के दौरान कोई सरकारी समारोह आयोजित नहीं किया जायेगा। वाजपेयी का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जायेगा। अंतिम संस्कार के दिन विदेशों में भारतीय मिशनों और उच्चायोंगों पर भी राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। पूर्व प्रधानमंत्री का आज शाम अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में निधन हो गया था।  
 
बता दें कि वाजपेयी का लम्बी बीमारी के बाद आज अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान :एम्स: में निधन हो गया। एम्स के अनुसार 93 वर्षीय पूर्व प्रधानमंत्री ने शाम 5 बजकर 5 मिनट पर अंतिम सांस ली। उन्हे 11 जून 2018 को एम्स में भर्ती कराया गया था और डाक्टरों की निगरानी में पिछले नौ सप्ताह से उनकी हालत स्थिर बनी हुई थी।
 
वाजपेयी के निधन के कारण भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नयी दिल्ली में होने वाली दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक रद्द कर दी गयी है। उनके निधन पर आज मोदी सरकार के कई मंत्रियों ने दुख जताया और कहा कि वह हमेशा लोगों के दिलों में रहेंगे।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS