ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
वाजपेयी की हालत बेहद नाजुक, भाजपा ने रद्द किए सारे कार्यक्रम
By Deshwani | Publish Date: 16/8/2018 12:16:59 PM
वाजपेयी की हालत बेहद नाजुक, भाजपा ने रद्द किए सारे कार्यक्रम

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम बड़े नेता उन्हें देखने पहुंचे और डॉक्टरों से हालात की जानकारी ली। देश भर से सभी बड़े नेता दिल्ली पहुंच रहे हैं। अटल के नजदीकी रिश्तेदारों को ग्वालियर से दिल्ली लाया गया है। वहीं, बीजेपी ने देश भर में अपने आज के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी कुछ ही देर में एम्स पहुंचने की बात कही जा रही है।

एम्स के पास कृष्णा मेनन रोड पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। अटल को एम्स में फुल लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। पिछले 36 घंटे में उनकी हालत और ज्यादा खराब हुई है। पूर्व प्रधानमंत्री का हालचाल जानने के लिए आज सुबह उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू एम्स पहुंचे। इसके अलावा सत्तापक्ष और विपक्ष के तमाम नेता ट्वीट कर वाजपेयी के दीर्घायु होने की कामना कर रहे हैं।

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी वाजपेयी का हाल जानने एम्स पहुंचे। काफी समय तक वाजपेयी के साथ काम करने वाले बीजेपी के दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी भी उनका हाल जानने एम्स पहुंचे।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS