ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से मुक्ति दिलाकर रहूंगा : पीएम
By Deshwani | Publish Date: 15/8/2018 12:24:16 PM
मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से मुक्ति दिलाकर रहूंगा : पीएम

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री ने आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा तीन तलाक के कारण मुस्लिम महिलाओं के साथ गंभीर अन्याय होता है। इस कुप्रथा को खत्म करने के लिये हम प्रयासरत हैं। उन्होंने  कहा कि मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक की कुप्रथा से निजात दिलाने के लिये प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए भरोसा दिलाया है कि सरकार इस मामले में तमाम बाधाओं के बावजूद गंभीर प्रयास कर रही है। 
 उन्होंने कहा कि तीन तलाक की कुरीति ने हमारे देश की मुस्लिम बेटियों की जिंदगी को तबाह कर दिया है। जिनको तलाक नहीं मिला है वे भी इस दबाव में गुजारा कर रही हैं। उन्होंने कहा कि इस समस्या से निजात दिलाने के लिये कानूनी उपाय करने के प्रयासों के तहत संसद के इस सत्र में भी प्रयास किये गए। हालांकि उन्होंने इस राह में आ रही बाधाओं का जिक्र करते हुये कहा लेकिन अभी भी कुछ लोग हैं जो इसे पारित नहीं होने देते हैं।
पीएम ने कहा मैं देश की इन पीड़ित माताओं बहनों को और मेरी मुस्लिम बेटियों को विश्वास दिलाता हूं कि उनके न्याय के लिये, उनके हक के लिये कुछ भी करने में कमी नहीं रखूंगा और मैं आपकी आशाओं आकांक्षाओं को पूरा करके रहूंगा। उल्लेखनीय है कि तीन तलाक संबंधी विधयेक को हाल ही में खत्म हुए संसद के मानसून सत्र में लोकसभा से मंजूरी मिलने के बाद राज्यसभा में पेश नहीं किया जा सका। विपक्षी दल इस पर और अधिक स्पष्टीकरण के लिये विधेयक को संसदीय समिति के समक्ष भेजने की मांग कर रहे थे।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS