ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
राष्ट्रीय
प्रधानमंत्री की रोजगार नीति पर राहुल गांधी ने साधा निशाना, नाले में पाइप लगाओ, पकौड़े बनाओ
By Deshwani | Publish Date: 13/8/2018 1:43:36 PM
प्रधानमंत्री की रोजगार नीति पर राहुल गांधी ने साधा निशाना, नाले में पाइप लगाओ, पकौड़े बनाओ

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के सिलसिले में आज कर्नाटक पहुंचे हैं। राहुल ने कर्नाटक के बीदर जिले में एक रैली को संबोधित किया। अपने भाषण की शुरुआत में राहुल ने कहा कि कर्नाटक वापस आकर आज मुझे बहुत खुशी हो रही है। इसके बाद राहुल गांधी ने यहां की जनता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने पीएम मोदी की तरफ से सुनाए गए एक किस्से को लेकर उनपर जोरदार तंज कसा। राहुल ने कहा 'नाले में पाइप लगाओ और ढाबे पर पकौड़े बनाओ। ये नरेन्द्र मोदी जी की युवाओं को रोजगार देने की रणनीति है।'

बीदर में रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'ये नरेंद्र मोदी जी की देश के लिए रोजगार की रणनीति है। नाले में पाइप लगाओ और पकौड़े बनाओ।' उन्होंने रोजगार के मुद्दे को उठाते हुए प्रधानमंत्री पर निशाना साधा और कहा कि मोदी जी की नाले से निकली गैस से युवाओं को रोजगार देने की रणनीति बता रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा करने वाले अब कह रहे हैं कि आप पकौड़े बनाओ, हम गैस नहीं देंगे।

पीएम मोदी ने 10 अगस्त को विश्व बायोफ्यूल डे के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में एक चायवाले का किस्सा सुनाया था। उन्होंने बताया था, 'किसी शहर में एक शख्स ठेले पर चाय बनाता था। वहीं से एक गंदा नाला बहता था। उसने एक छोटे से बर्तन को उल्टा करके नाले पर रख दिया और गटर से जो गैस निकलती थी, उसे अपने ठेले में ले लिया और उसी से वह चाय बना लेता था।'

पीएम मोदी के इसी बयान पर राहुल गांधी ने टिप्पणी की और इसे उनकी नई रोजगार रणनीति करार दिया। राहुल ने इसके अलावा ये भी कहा कि नरेंद्र मोदी के विजन में पूरा फायदा 15-20 लोगों को है। देश के युवाओं को पकौड़े बनाना है। अगर गैस चाहिए तो नाले में से पाइप निकाल के पकौड़े बनाओ। राहुल ने आरोप लगाया कि ये हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री नहीं हैं, बल्कि सिर्फ 15-20 सबसे बड़े लोगों के प्रधानमंत्री हैं।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS