ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
प्रधानमंत्री की किसान रैली में गिरा पंडाल, 20 घायल, घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे पीएम मोदी
By Deshwani | Publish Date: 16/7/2018 1:57:04 PM
प्रधानमंत्री की किसान रैली में गिरा पंडाल, 20 घायल, घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे पीएम मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पश्चिम मिदनापुर के कॉलेज ग्राउंड में आयोजित किसान रैली के दौरान पंडाल का एक हिस्सा गिर गया, जिसमें कम से कम 20 लोग घायल हो गए। घायलों को बाद में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. यह हादसा मोदी के भाषण के दौरान हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद अस्पताल घायलों से मिलने पहुंचे। यहां उन्होंने घायलों का हालचाल जाना और उन्हें पूरी सहायता देने का भरोसा दिलाया।

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भाषण दे रहे थे, उसी दौरान ये हादसा हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना की जानकारी होने पर कहा, वह लोगों का आभार मानते हैं कि इतना बड़ा हादसा होने के बावजूद होई भगदड़ नहीं मची, लोग इतने अनुशासित रहे। इसी दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सुरक्षा में लगे एसपीजी सुरक्षाकर्मी को घायलों की मदद के लिए भेज दिया। हादसे में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधन के बाद मिदनापुर के जिला अस्पताल में उन समर्थकों से मिलने पहुंचे, जो किसान रैली में पंडाल गिरने से घायल हो गए थे। घायलों को प्राथमिक चिकित्सा मुहैया कराई जा रही है। कई घायलों की हड्डी टूटने की भी आशंका है। हालांकि यह मेडिकल जांच के बाद ही साफ हो पाएगा।

 वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की है। ममता ने ट्वीट किया, 'हम मिदनापुर की रैली में सभी घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं। राज्य सरकार उन्हें हर तरह की चिकित्सा सेवा मुहैया कराएगी।

पश्चिम मिदनापुर के कॉलेज ग्राउंड में आयोजित किसान रैली के दौरान पंडाल का एक हिस्सा गिर गया, जिसमें कम से कम 20 लोग घायल हो गए। घायलों को बाद में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह हादसा मोदी के भाषण के दौरान हुआ। हालांकि भाषण के दौरान पीएम ने कई लोगों को पंडाल पर चढ़ने के लिए डांटा और नीचे उतरने को कहा।

 जिला अस्पताल में घायलों से मिलने पहुंचे मोदी ने कहा कि फिक्र मत कीजिए आप ठीक हो जाएंगे। बता दें कि पंडाल गिरते ही रैली में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया और इलाज शुरू किया गया। लेकिन सवाल है कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में इस तरह की ढुलमुल तैयारी क्यों की गई। सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध क्यों नहीं किए गए?

 रैली में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि रैली स्थल पर चिकित्सा के पुख्ता बंदोबस्त नहीं थे। प्रधानमंत्री के काफिले में तैनात एम्बुलेंस से ही घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। गौरतलब है कि इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने किसान रैली में तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ ही वामपंथी दलों पर भी निशाना। मिदनापुर में एक किसान रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि वामपंथी शासन ने पश्चिम बंगाल को जिस हाल में पहुंचाया, आज बंगाल की हालात उससे भी बदतर होती जा रही है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS