ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
मुख्यमंत्री शिवराज की जन आशीर्वाद यात्रा का अमित शाह ने किया शुभारंभ
By Deshwani | Publish Date: 14/7/2018 5:48:23 PM
मुख्यमंत्री शिवराज की जन आशीर्वाद यात्रा का अमित शाह ने किया शुभारंभ

उज्जैन। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा का शुभारंभ किया। यात्रा शुरू करने से पहले दोनों दिग्गज भगवान महाकाल के दर्शन करने पहुंचे। यहां पहुंचकर अमित शाह और सीएम शिवराज सिंह चौहान ने महाकाल का आशीर्वाद लिया। यहां से अमित शाह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ ही रथ में सवार होकर सभा स्थल तक पहुंचे। जिसके बाद सीएम शिवराज और अमित शाह ने प्रदेश की जनता को संबोधित किया। अपने संबोधन में अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। 

 
भारत माता की जय बोलकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अपने संबोधन की शुरुआत की और कहा कि "मैं और शिवराज जी अभी महाकाल का आशीर्वाद लेकर आए हैं और आज से शिवराज जी जनता का आशीर्वाद लेने जा रहे हैं। मैं खुश हूं कि 3 बार मुख्यमंत्री रहने के बाद भी जनता से आशीर्वाद लेने जा रहे हैं।" कांग्रेस पर तंज कसते हुए शाह ने कहा कि "एक महाराज और एक उद्योगपति की सरकार नहीं एक बार फिर किसान पुत्र शिवराज सिंह की सरकार बनने वाली है। आज की यह सभा देखकर लग रहा है कि यह जन आशीर्वाद नहीं विनय यात्रा बन गई है।"
 
शाह ने कहा कि "अभी कमलनाथ जी और ग्वालियर महाराजा मध्यप्रदेश घूम रहे हैं। जब 10 साल आपकी सरकार थी तब आपने मध्यप्रदेश में क्या किया। मोदी सरकार ने मध्यप्रदेश को कांग्रेस सरकार से ढाई गुना ज्यादा पैसा दिया। मैं कांग्रेस का आह्वान करता हूं जहां-जहां शिवराज जी की यात्रा जा रही है वहां-वहां आंकड़े लेकर जाएं और जांचे कि आपकी सरकार ने क्या किया है और हमारी सरकार ने क्या किया है। 19 राज्यों में देश की 70% भूमि में यूं ही नहीं बीजेपी की सरकार है।"
 
बता दें जन आशीर्वाद यात्रा के लिए पुणे से तैयार होकर आया रथ में होटल जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। इस रथ में सोफे, किचन, एलईडी, सीसीटीवी कैमरे, हाइड्रोलिक लिफ्ट और एयर कूल्ड 12 सीट लगी हुई हैं। बस में हाइड्रोलिक लिफ्ट के जरिए ही सीएम शिवराज छोटी विधानसभाओं को रथ से ही संबोधित करेंगे। वहीं अगर बस में किसी तरह की गड़बड़ी होती है तो इसमें लगे सेंसर पहले ही इसकी सूचना ड्राइवर तक पहुंचा देंगे। जिससे यह बस और भी हाइटेक हो जाती है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS