ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
महबूबा मुफ्ती के बयान की रविंद्र रैना ने की कड़ी आलोचना
By Deshwani | Publish Date: 13/7/2018 1:51:27 PM
महबूबा मुफ्ती के बयान की रविंद्र रैना ने की कड़ी आलोचना

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के बयान की जम्मू कश्मीर के भाजपा अध्यक्ष रविंद्र रैना ने कड़ी आलोचना की है। उन्‍होंने कहा, जब आप सत्ता में रहेंगे, जब आपके पास सारी सुख-सुविधाएं रहेगी तो आप भारत माता की जयकार और वंदे मातरम कहेंगे। जब जम्मू कश्मीर की जनता आप को सत्ता से बाहर निकाल देगी तो आप यासीन मलिक और सैयद सलाउद्दीन को याद करेंगे। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।
 रविंद्र रैना ने कहा, अब आपको यासीन मलिक और सैयद सलाउद्दीन की याद आने लगी। यह निंदनीय है। यासीन मलिक और सलाउद्दीन ने कश्मीरियों को बर्बाद किया है। जम्मू कश्मीर में जो कब्रिस्तान बने हैं, यासीन मलिक जैसे लोगों ने बनाए हैं। ऐसे लोगों को याद कर रही हैं। यह बहुत ही दुखदाई है।
 उन्होंने कहा, हम जोड़ने वाले लोग हैं, तोड़ने वाले लोग नहीं है। हमें जोड़ तोड़ से सत्ता में आना होता तो गठबंधन टूटने के 10-15 दिनों के अंदर वापस सरकार बना लेते। हमारे संपर्क में अगर कोई है तो वो जम्मू कश्मीर की जनता है।
रैना ने कहा, आंतकवादियों और पत्थरबाजों ने रमजान के महीने में कश्मीर के श्रीनगर में तांडव किया। वहां बेगुनाह लोगों का कत्ल किया गया, पत्रकारों की हत्या हुई। कानून व्यवस्था वहां चरमरा रही थी। राज्यपाल शासन लगते ही स्थितियां ठीक होने लगी हैं।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS