ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
राष्ट्रीय
जम्मू कश्मीर: जवाहर सुरंग की एक लेन में पड़ी दरार, टन्नल को किया गया बंद
By Deshwani | Publish Date: 10/7/2018 2:50:43 PM
जम्मू कश्मीर:  जवाहर सुरंग की एक लेन में पड़ी दरार, टन्नल को किया गया बंद

बनिहाल / जम्मू। जम्मू - श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनी जवाहर सुरंग के दो हिस्सों में से एक में दरार पडऩे के बाद आज उसे बंद कर दिया गया। यातायात विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सुरंग में वायु प्रवाह के रास्ते से पत्थर गिरने के बाद एक लेन क्षतिग्रस्त हो गई थी।   उन्होंने बताया कि सुरंग की दूसरी लेन से वाहनों को गुजरने की अनुमति दी गई है।   अधिकारियों ने बताया कि संबंधित विभाग मरम्मत कार्य कर रहा है लेकिन इसमें समय लगेगा।   यह राजमार्ग एकमात्र रास्ता है जो हर वक्त कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ता है और इसे घाटी का गेटवे कहा जाता है।

 
उन्होंने कहा , मरम्मत कार्य में कुछ समय लगेगा इसलिए लोगों से निवेदन है कि वह मार्ग की स्थिति जान लेने के बाद ही यात्रा शुरू करें।’ पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरंग पर पत्थर गिरने की वजह से इसकी एक लेन क्षतिग्रस्त हो गई है। इस हिस्से में दरारें आ गई हैं।   उन्होंने बताया कि इस लेन को बंद करने के बाद कई वाहन बनिहाल और काजीगुंड सेक्टर में फंस गए हैं।   इस सुरंग का निर्माण 1950 में पूरे साल भूतल परिवहन को सुचारु रखने के लिए किया गया था और दिसंबर 1956 से इसपर परिचालन हो रहा है।   सीमा सडक़ संगठन ने कई बार इस सुरंग की मरम्मत की है ताकि इसे खुला रखा जा सके।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS