ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
विदेशों में तैनात भारतीय मिशनों के प्रमुखों से मुखातिब हुए पीएम मोदी
By Deshwani | Publish Date: 2/7/2018 4:54:01 PM
विदेशों में तैनात भारतीय मिशनों के प्रमुखों से मुखातिब हुए पीएम मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तीन दिवसीय सम्मेलन के एक सत्र में विदेशों में तैनात भारतीय मिशनों के प्रमुखों से मुखातिब हुए, जिस दौरान देश की विदेश नीति से जुड़ी प्राथमिकताओं पर चर्चा हुई। सत्र को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि जब से प्रधानमंत्री मोदी ने पदभार संभाला है, तब से ‘‘भारत के वैश्विक प्रभाव और प्रतिष्ठा में काफी बढ़ोतरी हुई है।’’ विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘मिशन प्रमुखों के 9वें सम्मेलन का प्रमुख बिंदू- तीन दिवसीय सम्मेलन के अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सत्र।’’

भारतीय दूतों ने कल देश की विदेश नीति से जुड़ी प्राथमिकताओं और इसके उद्देश्यों को हासिल करने में भारत की सौम्य शक्ति (सॉफ्ट पॉवर) की भूमिका सहित कई अन्य पहलुओं पर चर्चा की थी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी राष्ट्रपति भवन में दूतों से मुलाकात की है। कोविंद ने उन्हें बताया कि बाहरी दुनिया से भारत के संबंध की असल परीक्षा यह है कि वह घरेलू संवृद्धि एवं विकास में तेजी लाने में कितना सक्षम है। बहुपक्षीय संगठनों में तैनात भारतीय दूत भी इस सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं।
 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS