ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
आंधी-तूफान ने बरपाया कहर, 26 की मौत, कई घायल
By Deshwani | Publish Date: 10/6/2018 10:39:30 AM
आंधी-तूफान ने बरपाया कहर, 26 की मौत, कई घायल

नई दिल्ली। आखिर कब थमेगी आंधी-तूफान का तांडव। आए दिन रुक-रुककर आ रही आंधी तूफान ने लोगों पर कहर बनकर टूटती रहती है। इसी तरह कल शाम उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में आई आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाते हुए 26 लोगों की जान ले ली है। साथ ही कई मवेशियों की भी जान चली गई है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबंधित जिला मजिस्ट्रेटों को प्रभावित लोगों की मदद करने के निर्देश दिए हैं।

कल शाम करीब 5:30 बजे दिल्ली-एनसीआर, कर्नाटक, बिहार, पश्चिम बंगाल और यूपी समेत कई राज्यों में धूल भरी आंधी चली। दिल्ली, कर्नाटक और यूपी के कई इलाकों में तेज बारिश भी हुई। आंधी-तूफान से सबसे ज्यादा मौतें यूपी के जौनपुर में 5, उन्नाव में 4, चंदौली और बहराइच में 3-3 लोगों की मौत हुई है। वहीं, रायबरेली में दो, जबकि मिर्जापुर, सीतापुर, अमेठी और प्रतापगढ़ में एक-एक मौत की पुष्टि हुई है। इसके अलावा कन्नौज और वाराणसी में भी बारिश हुई।

उत्तर प्रदेश में कल देर शाम आई आंधी-बारिश के दौरान बिजली गिरने से तीन बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि दो बच्चों समेत छह लोग झुलस गए। घायलों को सीएचसी ले जाया गया है। वहीं, मुंबई में बारिश के दौरान एक इमारत ढहने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई है।

इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों को प्रभावित लोगों को तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि राहत कार्य में किसी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS