ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
प्रधानमंत्री मोदी विश्व पर्यावरण दिवस समारोह को करेंगे संबोधित
By Deshwani | Publish Date: 4/6/2018 8:35:11 PM
प्रधानमंत्री मोदी विश्व पर्यावरण दिवस समारोह को करेंगे संबोधित

 नयी दिल्ली। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मंगलवार, 5 जून को भारत की मेजबानी में पर्यावरण मंत्रालय द्वारा आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों से विश्व समुदाय को अवगत करायेंगे। 

 
संयुक्त राष्ट्र संघ ने इस साल विश्व पर्यावरण दिवस के आयोजन की मेजबानी भारत को सौंपी है। प्लास्टिक के प्रयोग से मुक्ति की थीम पर आधारित पांच दिवसीय समारोह के अंतिम दिन मोदी पूर्ण अधिवेशन को संबोधित करेंगे।
 
केंद्रीय पर्यावरण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने सोमवार को राज्यों के पर्यावरण मंत्रियों के सम्मेलन में यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन पूरे विश्व में सुना जा सकेगा।
 
उन्होंने बताया कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भारत और संयुक्त राष्ट्र द्वारा किये जा रहे प्रयासों को दर्शाने के लिए राजपथ पर आयोजित प्रदर्शनी का भी मोदी अवलोकन करेंगे।
 
पिछले चार दिनों से जारी सम्मेलनों में केंद्र और राज्य सरकारों के अलावा संयुक्त राष्ट्र और अग्रणी सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं।
 
उल्लेखनीय है कि मोदी ने हाल ही में अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में कहा था कि विश्व पर्यावरण दिवस की मेजबानी भारत को मिलना जलवायु परिवर्तन संबंधी मुद्दों पर भारत की नेतृत्व क्षमता को विश्व समुदाय द्वारा स्वीकार करने का स्पष्ट संदेश है।
 
इस दौरान उन्होंने देशवासियों से प्लास्टिक के प्रयोग को नकारने की भी अपील की।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS