ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
शिलॉन्ग में सांप्रदायिक तनाव, हिंसक झड़प के बाद लगा कर्फ्यू
By Deshwani | Publish Date: 1/6/2018 4:57:12 PM
शिलॉन्ग में सांप्रदायिक तनाव, हिंसक झड़प के बाद लगा कर्फ्यू

 नई दिल्ली। मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग के थेम मेटोर इलाके के स्थानीय निवासियों और बस चालकों के एक समूह के बीच झड़प के बाद आज सुबह यहां के 11 स्थानों पर कर्फ्यू  लगा दिया गया। पूर्वी खासी हिल्स जिले के पुलिस उपायुक्त पीएस दकहर ने बताया कि कर्फ्यू  आज सुबह चार बजे लगाया गया और अगले आदेश तक जारी रहेगा। 

 
लुम दियेंग जी पुलिस थाना और कैंटोनमेंट बीट हाउस के तहत आने वाले इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया है। उन्होंने बताया कि झड़प में घायल हुए लोगों में एक पत्रकार भी शामिल था वहीं भीड़ को उकसाने का प्रयास करने वाले कुछ युवाओं को हिरासत में लिया गया है। अधिकारी ने बताया कि कल दोपहर थेम मेटोर इलाके के निवासियों के एक समूह ने एक बस चालक के साथ कथित तौर पर मारपीट की जिसके बाद दोनों समूहों के बीच यह झड़प हुई।
 
अधिकारी ने बताया कि इस झड़प ने तब और उग्र रूप ले लिया जब सोशल मीडिया पर यह अफवाह फैलाई गई कि चोट के कारण सहायक की मौत हो गई। पुलिस को उनको रोकने के लिए आंसू गैस के गोले छोडऩे पड़े। सहायक और तीन अन्य घायलों को अस्पताल ले जाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अस्पातल से छुट्टी दे दी गई। उन्होंने बताया कि कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह कफ्र्यू लगाया गया। 
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS