ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
दिल्ली मेट्रो की मैजेंटा लाइन का मुख्यमंत्री केजरीवाल ने किया उद्घाटन
By Deshwani | Publish Date: 28/5/2018 5:52:02 PM
दिल्ली मेट्रो की मैजेंटा लाइन का मुख्यमंत्री केजरीवाल ने किया उद्घाटन

 नई दिल्ली। केंद्रीय शहरी कार्य और आवास मंत्री हरदीप पुरी तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज यहां दिल्ली मेट्रो की मजेन्टा लाइन के जनकपुरी पश्चिम से कालकाजी मंदिर खंड पर मेट्रो सेवा का उद्घाटन किया । इस खंड पर कल से विधिवत रूप से मेट्रो सेवा शुरू हो जाएगी। केजरीवाल ने 25.6 किलोमीटर लंबे इस खंड के नेहरू प्लेस के निकट नेहरू एंकलेव स्टेशन पर मेट्रो को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस लाइन के कालकाजी मंदिर से बोटेनिकल गार्डन नोएडा तक मेट्रो सेवा पहले से ही चल रही है। 

 
कल सुबह छह बजे कालकाजी मंदिर और जनकपुरी पश्चिम स्टेशनों से एक साथ इस खंड पर ट्रेन सेवा शुरू हो जायेगी। इस खंड पर 16 स्टेशन होंगे और इसके चालू होने के बाद पश्चिमी दिल्ली का जनकपुरी क्षेत्र दक्षिणी दिल्ली होते हुए सीधे नोएडा से जुड़ जाएगा। इस लाइन की कुल लंबाई 38.2 किलोमीटर होगी। इस खंड के शुरू होने के बाद इंडिरा गांधी हवाई अडडे का घरेलू उड़ान वाला टर्मिनल-1 भी मेट्रो से जुड जायेगा।  जनकपुरी से कालकाजी मंदिर खंड के बीच दो इंटरचेंज स्टेशन जनकपुरी पश्चिम तथा हौज खास होंगे जो क्रमश: ब्लू और येलो लाइनों को मजेन्टा लाइन से जोडेंगे। 
 
इस खंड के सभी 14 स्टेशन भूमिगत हैं जबकि केवल दो स्टेशन सदर बाजार तथा शंकर विहार एलिवेटिड हैं। इसके स्टेशनों में जनकपुरी पश्चिम, डाबडी मोड, दशरथ पुरी, पालम, सदर बाजार, टर्मिनल 1 हवाई अड्डा, शंकर विहार, वसंत विहार, मुनिरका, आर के पुरम, आईआईटी, हौज खास, पंचशील पार्क, चिराग दिल्ली, ग्रेट कैलाश एंकलेव, नेहरू एंकलेव और कालकाजी मंदिर हैं।  इस खंड के चालू होने के बाद दिल्ली मेट्रो नेटवर्क की लंबाई 278 किलोमीटर पहुंच जाएगी और स्टेशनों की संख्या 202 हो जाएगी। इस तरह दिल्ली मेट्रो के तीसरे चरण के तहत 88 किलोमीटर लंबी लाइन का काम पूरा हो जाएगा जबकि शेष 72 किलोमीटर पर तेजी से काम हो रहा है और इसके भी जल्द पूरा होने की संभावना है।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS