ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
पूरे विश्व का भ्रमण कर लौटीं बहादुर महिलाएं ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात
By Deshwani | Publish Date: 23/5/2018 3:35:40 PM
पूरे विश्व का भ्रमण कर लौटीं बहादुर महिलाएं ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात

 नई दिल्ली। छोटी पाल नौका आईएनएसवी तारिणी में समुद्र के रास्ते दुनिया का चक्कर लगाकर लौटी नौसेना की छह जांबाज महिला अफसरों ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। नाविका सागर परिक्रमा अभियान पर गत 10 सितंबर को रवाना होने से पहले भी इस अभियान दल ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी। समुद्र के रास्ते दुनिया का चक्कर लगाने वाला यह भारत का पहला महिला अभियान दल है। 

 
लेफ्टिनेंट कमांडर वर्तिका जोशी के नेतृत्व वाले इस अभियान दल की सदस्यों ने मोदी से मुलाकात के दौरान अपनी यात्रा के बारे में एक प्रस्तुति दी और अपने मिशन, उसकी तैयारी, प्रशिक्षण और अनुभवों के बारे में उन्हें विस्तार से जानकारी दी। प्रधानमंत्री ने उन्हें अभियान की सफलता पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि अभियान की सदस्यों को अपने यात्रा अनुभवों के बारे में लिखना चाहिए । 
 
इस मौके पर नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा भी मौजूद थे। अभियान दल की अन्य सदस्यों में ले.कमांडर प्रतिभा जामवाल, पी स्वाति और लेफ्टिनेंट एस विजया देवी, बी एश्वर्य और पायल गुप्ता शामिल हैं। यह अभियान दल आठ महीने के बाद 21 मई को गोवा लौटा था जहां रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और नौसेना प्रमुख एडमिरल लांबा ने उनका स्वागत किया था।   
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS