ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
अब चुनाव नहीं लड़ेंगे सिद्धारमैया, एग्जिक्ट पोल को बताया दो दिन का मनोरंजन
By Deshwani | Publish Date: 13/5/2018 6:27:54 PM
अब चुनाव नहीं लड़ेंगे सिद्धारमैया, एग्जिक्ट पोल को बताया दो दिन का मनोरंजन

 बेंगलुरु। कर्नाटक का चुनावी संग्राम थम गया है अब परिणाम की घोषणा होनी है। सभी 222 उम्मीदवारों की राजनीतिक किस्मत ईवीएम में सील हो चुकी है। लेकिन सभी दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के एक दिन बाद मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि दक्षिणी राज्य में कांग्रेस सत्ता में बनी रहेगी और कहा कि यह उनका अंतिम चुनाव है। चामुंडेश्वरी विधानसभा क्षेत्र में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह उनका अंतिम चुनाव है, अब वे कभी चुनाव नहीं लड़ेंगे। 

 
दलित मुख्यमंत्री बनने की संभावना के एक सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी अगर दलित मुख्यमंत्री पर निर्णय करती है तो यह अच्छा है। सिद्धारमैया ने कहा, 'अगर किसी दलित को मुख्यमंत्री का पद देने की बात आई तो मैं खुद को इससे अलग कर लूंगा। किसी दलित के लिए अगर मुझे मुख्यमंत्री का पद छोड़ना पड़ा तो मैं जरा नहीं नहीं झिझकूंगा।'
 
सिद्धारमैया ने विश्वास जताया कि कांग्रेस को कर्नाटक में पूर्ण बहुमत मिलेगा और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के नेतृत्व वाले जेडीएस के साथ किसी तरह के गठबंधन की संभावनाओं से उन्होंने इंकार किया। 
 
एग्जिट पोल के नतीजों को खारिज करते हुए मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘एग्जिट पोल अगले दो दिनों के लिए मनोरंजन हैं। पोल ऑफ पोल्स पर भरोसा करना वैसे ही है जैसे किसी व्यक्ति को तैरना नहीं आता है और वह किसी सांख्यिकीविद पर भरोसा कर पैदल ही नदी पार कर जाए जिसकी औसत गहराई चार फुट है। कृपया गौर कीजिए छह जोड़ चार जोड़ दो का औसत चार है। छह फुट पर आप डूब जाएंगे।’एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘इसलिए पार्टी कार्यकर्ता, समर्थक और शुभ चिंतक एग्जिट पोल के बारे में चिंतित मत होइए। सप्ताहांत में निश्चिंत रहिए, खुशी मनाइए। हम फिर वापस आ रहे हैं।’ 
 
कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिये 12 मई को मतदान हुआ और मंगलवार को परिणाम घोषित होंगे। चुनाव में 70 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले। 
 
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS