ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
रैली में पीएम ने कांग्रेस को दी हिदायत, कहा मोदी है लेने के देने पड़ जाएंगे
By Deshwani | Publish Date: 7/5/2018 7:45:52 PM
रैली में पीएम ने कांग्रेस को दी हिदायत, कहा मोदी है लेने के देने पड़ जाएंगे

 नई दिल्ली। कर्नाटक चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं। राजनीतिक दलों की बयानबाजी और तीखी होती जा रही है। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस एक 'डील' पार्टी है, इसे पूरे देश के उखाड़ फेंका जा रहा है और इसे अब कोई नहीं बचा सकता है।

 
प्रधानमंत्री ने कर्नाटक के चित्रदुर्ग, रायचर, जमखांडी और हुबली में लगातार चार चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह समाज को विभाजित करने की साजिश के तहत इतिहास से छेड़छाड़ कर रही है।
 
राज्य में बीजेपी के सीएम उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगाने को लेकर कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए पीएम ने उसे नेशनल हेराल्ड मामले की याद दिलाई। उन्होंने कहा कि मां-बेटे (सोनिया और राहुल गांधी) घोटाला के आरोपों का सामना कर रहे हैं और जमानत पर हैं। नरेंद्र मोदी ने कहा कि येदियुरप्पा ने अदालतों का सामना किया है। उन्होंने कड़े शब्दों में बोलते हुए कहा कांग्रेस के नेताओ कान खोलकर सुन लो, अगर सीमाएं पार करोगे तो ये मोदी है लेने के देने पड़ जाएंगे। 
 
पीएम मोदी ने जमखांडी में कहा कि गांव में पले बढ़े एक गरीब मां के बेटे रामनाथ कोविंद को राष्ट्रति बने एक साल होने को है। लेकिन मैडम सोनिया जी को उनसे शिष्टाचार मुलाकात करने के लिए वक्त नहीं मिल पाया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति दलित हो सकते हैं, लेकिन उनका पद एक संस्था है और 70 साल तक देश पर शासन करने वाली कांग्रेस के पास इतना विवेक नहीं है कि उनसे मुलाकात करें।
 
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर कर्नाटक को धर्म, भाषा और संप्रदाय के नाम पर बांटने का आरोप लगाया और कहा कि हम कर्नाटक को बंटने नहीं देंगे। 
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS