ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
सुरक्षा कारणों से कश्मीर में रेल सेवाएं स्थगित
By Deshwani | Publish Date: 7/5/2018 3:05:47 PM
सुरक्षा कारणों से कश्मीर में रेल सेवाएं स्थगित

 श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में आज सुरक्षा कारणों से लगातार दूसरे दिन रेल सेवाएं स्थगित रही। अलगावादियों ने आज यहां शोपियां मुठभेड़ के विरोध में हड़ताल का आह्वान किया है। रेलवे अधिकारी ने  बताया,  पुलिस के निर्देशानुसार रेल सेवा को आज भी स्थगित रखा गया है। उन्होंने कहा उत्तर कश्मीर में श्रीनगर-बडगाम और बारामूला के बीच चलने वाली, दक्षिण कश्मीर में बडगाम-श्रीनगर-अनंतनाग-काजीगुड से जम्मू क्षेत्र में बेनीहाल की रेल सेवाओं को स्थगित रखा गया है।  अधिकारियों ने कहा कि रेलवे विभाग पुलिस की सलाह पर यात्रियों की सुरक्षा और रेलवे कर्मचारियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा इससे पूर्व प्रदर्शन के दौरान पथराव की घटना से रेलवे को भारी नुकसान हुआ है और रेल के डिब्बे और रेलवे स्टेशन तथा लाइटों को क्षति पहुंचायी गयी थी।  इससे पहले शनिवार को श्रीनगर के पुराने शहर में पुलिस के वाहन से एक युवा की मौत हो जाने के विरोध में रविवार को अलगावादियों की हड़ताल को ध्यान में रखते हुए रेल सेवा को स्थगित रखा गया था। 

इस महीने तीसरी बार रेल सेवाएं स्थगित की गयी हैं। पिछले महीने घाटी में नौ बार रेल सेवाएं स्थगित की गयी थी।  कश्मीर विश्वविद्यालय (केयू) के सहायक प्रोफेसर से आतंकवादी बने और हिजबुल मुजाहिदीन (एचएम) के एक शीर्ष कमांडर सहित पांच आतंकवादी कल शोपियां में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गये थे। मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों की झड़प में पांच युवाओं की मौत हो गई थी और 30 अन्य लोग घायल हो गये थे। 
 
पुलिस महानिदेशक डॉ. एस पी वैद ने हालांकि एक बार फिर से लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ के स्थान पर न जाएं।  संयुक्त प्रतिरोध नेतृत्व में शामिल सैयद अली शाह गिलानी, मीरवाइज मौलवी उमर फारक और मोहम्मद यासीन मलिक ने आज हड़ताल का आह्वान किया है। संयुक्त प्रतिरोध नेतृत्व ने शोपियां और चट्टाबल में मारे गये लोगों के विरोध में लोगों से सिविल सचिवालय की ओर मार्च करने को कहा है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS