ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
उप्र और राजस्थान में आंधी-तूफान से 79 की मौत, अलर्ट जारी
By Deshwani | Publish Date: 3/5/2018 1:51:48 PM
उप्र और राजस्थान में आंधी-तूफान से 79 की मौत, अलर्ट जारी

नई दिल्ली। देश के कई इलाकों में कल देर रात आए आंधी-तूफान से काफी नुकसान पहुंचा है। यूपी और राजस्थान में भारी तबाही हुई है। राजस्थान और यूपी में कुल 79 मौतों की पुष्टि हुई है। यूपी में कुल 47 लोगों की मौत हुई है जिनमें आगरा में सबसे ज्यादा 36 लोगों की मौत हुई है। वहीं राजस्थान में 32 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। जबकि दर्जनों घायल हैं। वहीं, तूफान में कई मवेशियों के भी मारे जाने की सूचना है। आंधी-तूफान से फसलों को भी नुकसान पहुंचा है। फिलहाल पुलिस और जिला प्रशासन तबाही के आकलन में जुटा हुआ है। तूफान का सबसे ज्यादा असर खेरागढ़, फतेहाबाद, पिनाहट और अछनेरा में हुआ है। उत्तर प्रदेश सरकार ने अगले 48 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है।

 

वहीं राजस्थान में भी आंधी-तूफान से हुई तबाही में करीब 32 लोगों की मौत हुई है और 100 से ज्यादा लोग घायल हैं। आंधी तूफान से राजस्थान के भारपुर, धोलपुर, अल्वर और झुनझूनू जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। तेज रफ्तार आंधी-तूफान से खेतों में कटे पड़े गेंहूं की फसल को भी भारी नुकसान पहुंचा है।

 

इस मामले में राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने ट्वीट कर जानकारी दी कि उन्होंने अधिकारियों और मंत्रियों को आदेश दे दिये हैं कि प्रभावित इलाकों में बचाव कार्य शुरू करें। उन्होंने लिखा कि स्थिति काबू में लाने के लिए स्थानीय कर्मचारी काम में जुट गए हैं। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संबंधित जिलों में भारी नुकसान के लिए मुआवजा जारी करने के आदेश दिए हैं।

 

उत्तर प्रदेश के आगरा मंडल में आने वाले खेरागढ़, फतेहाबाद, पिनाहट और अछनेरा में आंधी तूफान से सबसे अधिक नुकसान पहुंचा है। वहीं राजस्थान के  भारपुर, धौलपुर, अलवर और झुंजनु जिलों में सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है। यहां सौ से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। तेज रफ्तार आंधी-तूफान से खेतों में कटे पड़े गेंहूं की फसल को भी भारी नुकसान पहुंचा है।

 

मौसम विशेषज्ञ महेश पलावत (स्काईमेट) के मुताबिक, बीते कई दिनों से पश्चिमी विक्षोभ के साथ बढ़े तापमान के चलते अलर्ट जारी किया है। यूपी के गोरखपुर, देवरिया, बलिया, महराजगंज और बहराइच के साथ पश्चिमी यूपी के बरेली, मुरादाबाद और मेरठ से भी जुड़े इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS