ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
जस्टिस जोसेफ के नाम पर फिर से विचार करने के लिए कॉलेजियम की बैठक आज
By Deshwani | Publish Date: 2/5/2018 9:33:46 AM
जस्टिस जोसेफ के नाम पर फिर से विचार करने के लिए कॉलेजियम की बैठक आज

नई दिल्ली। जस्टिस के.एम जोसेफ के नाम पर जारी घमासान के बीच सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम की आज एक अहम बैठक होगी। इस बैठक में सुप्रीम कोर्ट जज के लिए उत्तराखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस केएम जोसेफ के नाम पर फिर से विचार करेगी। पिछले हफ्ते सरकार ने जोसेफ के नाम को कॉलेजियम के पास पुनर्विचार करने के लिए वापस भेज दिया था। कॉलेजियम का कोरम पूरा होने के चलते यह बैठक बुलाई जा रही है। 

सरकार ने गत 28 अप्रैल को संबंधित फाइल कॉलेजियम को लौटा दी थी जिसने दस जनवरी को न्यायमूर्ति जोसेफ का नाम उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के रुप में प्रोन्नति के लिए सिफारिश किया था। कॉलेजियम ने सुप्रीम कोर्ट के जजों के लिए दो नामों की सिफारिश की थी, इनमें एक नाम जस्टिस जोसेफ का था और दूसरा नाम सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ अधिवक्ता इंदु मल्होत्रा का था। सरकार ने इंदु मल्होत्रा के नाम पर तो मंजूरी दे दी, लेकिन जस्टिस जोसेफ की फाइल को फिर से विचार करने की बात कहते हुए लौटा दिया था।

प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति मिश्रा, न्यायमूर्ति जे चेलमेश्वर, न्यायमूर्ति रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति बी लोकुर और न्यायमूर्ति कुरियन जोसेफ के कॉलेजियम ने न्यायमूर्ति केएम जोसेफ के नाम की सिफारिश उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के तौर पर की थी। कॉलेजियम के सदस्य न्यायमूर्ति मदन बी लोकुर पिछले दिनों चिकित्सा कारणों से छुट्टी पर थे। अब वे छुट्टी से वापस आ गए हैं। इसलिए न्यायाधीशों की उपलब्धता को देखते हुए आज कॉलेजियम की बैठक बुलाई जा रही है और बैठक में जस्टिस जोसेफ के नाम पर फिर विचार किया जाएगा।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS