ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
भारत-मंगोलिया संबंध सुविधा नहीं विश्वास: सुषमा स्वराज
By Deshwani | Publish Date: 25/4/2018 6:28:21 PM
भारत-मंगोलिया संबंध सुविधा नहीं विश्वास: सुषमा स्वराज

 नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज कहा कि भारत एवं मंगोलिया के बीच अनुठी भागीदारी है जो सुविधा के आधार पर न होकर विश्वास एवं आध्यात्मिक शक्ति से जुड़ा है। सुषमा ने श्रद्धेय 19वें कुशक बकुल रिनपोचे के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर दिये गये मुख्य भाषण में यह बात कही। उन्होंने कहा कि बौद्ध धर्म के जरिये आध्यात्मिक रिश्तों ने दोनों देशों के बीच संबंधों को बल प्रदान किया है।

 
विदेश मंत्री ने कहा कि कुशक बकुल न केवल एक प्रमुख बौद्ध नेता थे बल्कि मंगोलिया में सबसे अधिक समय तक सेवा देने वाले भारत के राजदूत थे। कुशक बकुल मंगोलिया में 1990 से 2000 तक भारत के राजदूत थे। वह जम्मू कश्मीर में मंत्री भी रह चुके थे। यह कार्यक्रम मंगोलिया में बौद्ध दर्शन के प्रोत्साहन तथा दोनों देशों के बीच सभ्यतागत एवं आध्यात्मिक संबंधों को मजबूती देने में उनके योगदान की याद में आयोजित किया गया।  
 
सुषमा ने कहा कि भारत एवं मंगोलिया के बीच अनूठी भागीदारी है। बौद्ध धर्म के जरिये आध्यात्मिक जुड़ाव ने संबंधों को मजबूती दी। यह सुविधा की भागीदारी नही है बल्कि विश्वास एवं आध्यात्मिक शक्ति ( पर आधारित ) वाले संबंध है। विदेश मंत्री कल ही यहां दो दिवसीय दौर पर पहुंची थीं। संसाधनों से सम्पन्न इस देश की पिछले 42 सालों में यात्रा करने वाली सुषमा पहली भारतीय विदेश मंत्री हैं। उन्होंने कहा कि हम अपने अल्प तरीकों से अपने मंगोलियाई मित्रों के साथ बौद्ध विरासत की सुरक्षा एवं संरक्षण करने का प्रयास कर रहे हैं। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS