ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
दिल्ली मेट्रो पार्किंग में वाहन खड़ा करना अब हुआ महंगा
By Deshwani | Publish Date: 25/4/2018 5:47:59 PM
दिल्ली मेट्रो पार्किंग में वाहन खड़ा करना अब हुआ महंगा

 नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) की पार्किंग में वाहन खड़ा करना अब महंगा हो गया। मेट्रो ने पार्किंग शुल्क में 50 प्रतिशत तक की भारी बढ़ोतरी की है। पार्किंग शुल्क की नये दरें एक मई से लागू होंगी। मेट्रो ने पांच वर्ष के बाद पार्किंग शुल्क में वृद्धि की है। पिछले बार मेट्रो ने पार्किंग शुल्क में एक मार्च 2013 को बढ़ोतरी की थी। नई दरों के अनुसार अब छह घंटे तक चौपहिया वाहन की पार्किंग के लिए उपभोक्ता को 30 रुपए अदा करने होंगे। पहले यह शुल्क बीस रुपए था।

 
छह घंटे से 12 घंटे तक की पार्किंग का शुल्क 30 रुपए से बढाकर 50 रुपए किया गया है। बारह घंटे से अधिक पर चौपहिया वाहन के लिए 40 के स्थान पर 60 रुपए देने होंगे। मध्यरात्रि से सुबह पांच बजे तक शुल्क को 40 से बढाकर 60 रुपए किया गया है। मासिक पार्किंग शुल्क 1000 रुपए से बढाकर 1200 रुपए किया गया है। उपभोक्ता यदि रात्रि में भी वाहन पार्क करता है तो प्रभार दुगना देना होगा। दुपहिया वाहन के लिए पहले छह घंटे के वास्ते दस की जगह पंद्रह रुपए देने होंगे।
 
बारह घंटे तक शुल्क 15 रुपए से बढाकर 25 रुपए और 12 घंटे से अधिक का 20 से 30 रुपए कर दिया गया है। दुपहिया वाहन का मासिक शुल्क 475 रुपए से 600 रुपए और रात्रि में पार्किंग सेवा का इस्तेमाल करने पर यह राशि दुगनी हो जायेगी। रात्रि प्रभार 20 से बढाकर 30 रुपए कर दिया गया है। साइकिल पार्किंग शुल्क भी छह घंटे के लिए तीन रुपए से बढाकर पांच रुपए, छह से बारह घंटे का चार से पांच रुपए और बारह घंटे से अधिक का पांच रुपए से दुगना कर दस रुपए कर दिया गया है। साइकिल का रात्रि शुल्क पांच से दस रुपए और मासिक 45 से 70 रुपए किया गया है। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS