ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
प्रधानमंत्री मोदी की सोच दलित विरोधी है: राहुल गांधी
By Deshwani | Publish Date: 23/4/2018 1:43:36 PM
प्रधानमंत्री मोदी की सोच दलित विरोधी है: राहुल गांधी

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में संविधान बचाओ अभियान की शुरुआत की। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले दलित समुदाय के बीच अपनी पैठ बढ़ाने के प्रयास के तहत कांग्रेस का यह अभियान काफी अहम माना जा रहा है। इस दौरान राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि मोदी की सोच दलित विरोधी है। उन्‍होंने कहा कि मोदी मीडिया को दबाने की कोशिश कर रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा कि संसद में 15 मिनट नरेंद्र मोदी के सामने मेरी आमने सामने की स्पीच करा लें। वह राफेल, नीरव मोदी जैसे मसले पर कुछ नहीं बोल पाएंगे।

 

दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने भाषण की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किताब 'कर्मयोगी-नरेंद्र मोदी' के शब्दों से की। राहुल ने तंज कसते हुए कहा कि जो टॉयलेट को साफ करता है, जो गंदगी उठाता है, उसका  क्या अध्यात्म नहीं होता, जो वाल्मिकी समाज करता है। वाल्मिकी समाज का व्यक्ति ये काम अपने पेट को भरने के लिए नहीं करता है, मगर वो ये काम इसलिए करता है क्योंकि वह ये काम अध्यात्म के लिए करता है। उसके माता-पिता आसानी से ये काम छोड़ सकते थे, लेकिन उन्होंने नहीं छोड़ा।

 

उन्होंने कहा कि जो मोदी की विचारधारा है वो देश के हर व्यक्ति को समझनी चाहिए। राहुल बोले कि दलितों के खिलाफ अत्याचार बढ़ रहा है। मोदी के दिल में दलितों के लिए कोई जगह नहीं है। इस दौरान उन्‍होंने कहा मोदी जी अपने नेताओं से कहते हैं कि तुम चुप रहो। देश केवल मेरे मन की बात सुनेगा। उन्‍होंने कहा कि मोदी चाहते हैं कि केवल वह बोलें और कोई नहीं। उन्‍होंने कहा कि वह मोदी के विधायक के बारे में कुछ नहीं बोल पा रहे हैं। विदेश में भी अब मोदी जी से पूछा जा रहा है भारत में मिहलाओं के साथ अत्‍याचार क्‍यों हो रहा है और वह चुप क्‍यों हैं। उन्‍होंने कहा कि इस तरह से 70 साल में कभी नहीं हुआ जब विदेश में भारत को लेकर ऐसी बात नहीं बोली गई।

 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS