ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
शत्रुघ्‍न सिन्‍हा का सवाल, ''सर, नोटबंदी के 18 माह बाद भी एटीएम में पैसा नहीं है, यह क्‍या हो रहा है''
By Deshwani | Publish Date: 19/4/2018 7:50:04 PM
शत्रुघ्‍न सिन्‍हा का सवाल, ''सर, नोटबंदी के 18 माह बाद भी एटीएम में पैसा नहीं है, यह क्‍या हो रहा है''

 नई दिल्‍ली। बीजेपी में अपने बगावती सुरों के लिए जाने-जाने वाले सांसद शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने देश के कई हिस्‍सों में उपजे नकदी संकट को लेकर मोदी सरकार को घेरा है। पटना साहिब से सांसद सिन्‍हा ने गुरुवार को ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछा, 'सर, नोटबंदी के 18 महीने बाद भी एटीएम में पैसा नहीं है। आम आदमी सवाल पूछ रहा है, यह क्‍या हो रहा है!'

 
शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए कहा, प्रधानमंत्री ने कहा था कि 'काले धन, आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए नोटबंदी एक अल्पकालिक उपाय था, जिसके बाद अच्‍छे दिन आएंगे। सर, नोटबंदी के 18 महीने बाद भी एटीएम में पैसा नहीं है। आम आदमी सवाल पूछ रहा है, यह क्‍या हो रहा है!'
 
उन्‍होंने आगे कहा, क्‍या हम समय से पहले चुनावों की तरफ जा रहे हैं? कर्नाटक से लेकर राजस्‍थान, मध्‍यप्रदेश और महाराष्‍ट्र में जय, फि‍र चाहे वह ईवीएम की मदद से हो या उसके बिना। चाहे हमारे एटीएम खराब हों या फि‍र उनमें कैश न हों, हमारे टीटीएम (लालू प्रसाद यादव के शब्‍दों में ताबड़तोड़ मालिशवाला वाला) कड़ी मेहनत कर रहे हैं.. जय हिंद।
 
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS