ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
बिहार,गुजरात और मध्यप्रदेश में नकदी संकट, खाली पड़े एटीम, लोग परेशान
By Deshwani | Publish Date: 17/4/2018 9:53:10 AM
बिहार,गुजरात और मध्यप्रदेश में नकदी संकट, खाली पड़े एटीम, लोग परेशान

नई दिल्ली। देश में एक बार फिर से नोटबंदी जैसे हालात बनने लगे हैं। कई राज्यों में कैश की भारी किल्लत देखने को मिल रही है। सबसे ज्यादा समस्या बिहार, मध्य प्रदेश और गुजरात में नकदी संकट पैदा हो गया है, जिसके कारण यहां के एटीएम खाली पड़े हुए हैं। लोग कैश की तलाश में एटीएम और बैंक के चक्कर काट रहे हैं। बैंक भी लोगों को ज्यादा कैश नहीं दे रहे हैं, जबकि शादी का सीजन चल रहा है। किसी के घर में शादी है तो किसी को अस्पताल का बिल भरना है। बावजूद इसके लोगों को कैश की भारी किल्लत झेलने पड़ रही है। सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बिहार है, जहां लोग भारी नकदी संकट से जूझ रहे हैं।

 

इन राज्यों में रिजर्व बैंक की ओर से नकदी का प्रवाह घटने के कारण इस तरह के हालात पैदा हुए हैं। एक बैंक अधिकारी ने बताया कि तीनों राज्यों में नकदी की कमी को पूरा किया जा सके, जिसके लिए तमाम कोशिशें की जा रही है। सभी राज्यों की सरकारें आरबीआई से संपर्क बनाए हुए हैं, ताकि जल्द से जल्द स्थिति को नियंत्रण किया जा सके। 

 

लोग नकदी के लिए एटीएम दर एटीएम का चक्कर काट चुके हैं, लेकिन उन्हें कैश नहीं मिल पा रहा है। कैश ना मिलने के कारण उन्हें घर सामान खरीदने से लेकर रोजाना के खर्चे उठाने में परेशानी हो रही है। एटीएम के बाहर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है, जबकि बैंक लोगों को ज्यादा कैश नहीं दे रहे हैं। 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS