ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
आज अमेठी पहुंचे राहुल गांधी, किसानों से पूछा हाल
By Deshwani | Publish Date: 16/4/2018 3:41:37 PM
आज अमेठी पहुंचे राहुल गांधी, किसानों से पूछा हाल

अमेठी। कांग्रेस पार्टी की कमान संभालने के बाद राहुल गांधी दूसरी बार अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचे। राहुल गांधी अमेठी के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। आज सुबह करीब 10 बजे लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने उनका स्वागत किया। दोपहर 12.30 बजे के करीब राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे। 

 

अमेठी के शुक्लबाजार क्षेत्र में राहुल गांधी कांग्रेसी नेता के घर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे। कांग्रेस नेता का 13 मार्च को निधन हुआ था। इसके बाद राहुल गांधी का काफिला जैनबगंज की ओर बढ़ गया। इससे पहले ही शुकुल बाजार से निकलते समय राहुल गांधी गेहूं काट रहे किसानों के बीच पहुंच गए। पाली गांव में खेत में उन्होंने किसान बजरंग, किशोर, राधेश्याम तथा अन्य लोगों से वार्ता भी की। 

 

पाली गांव पहुंच कर राहुल गांधी ने किसानों से मुलाकात की। वे यहां किसानों के संग संगोष्ठी भी करने वाले हैं। देर शाम वे सिंहपुर ब्लॉक के रास्तामऊ गांव में कांग्रेसी नेता के ब्राइट वे पब्लिक स्कूल का उद्घाटन भी करेंगे। राहुल गांधी के दौरे के मद्देनजर प्रशासन पूरा चौकन्ना है।

 

 

कल राहुल गांधी सुबह 9 बजे ततारपुर गेस्ट हाउस में जनता दरबार लगाएंगे। इसके बाद वे सांसद निधि से जो काम किए गए हैं उसका लोकार्पण करेंगे। शाम को सतर्कता एंव निगरानी समिति के साथ राहुल गांधी बैठक करेंगे। देर शाम को वे अमेठी में पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन करेंगे। सभी कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वे देर शाम रायबरेली के लिए रवाना होंगे।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS