ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
डिफेंस एक्सपो उद्घाटन: सरकार ने हथियार मैन्यूफैक्चरिंग की ओर काफी काम किया है : प्रधानमंत्री
By Deshwani | Publish Date: 12/4/2018 12:07:17 PM
डिफेंस एक्सपो उद्घाटन: सरकार ने हथियार मैन्यूफैक्चरिंग की ओर काफी काम किया है : प्रधानमंत्री

चेन्नई। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चेन्नई में डिफेंस एक्सपो में रक्षा प्रदर्शनी का औपचारिक उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने हथियार मैन्यूफैक्चरिंग की ओर काफी काम किया है। उन्होंने कहा कि यह देखना आश्चर्यजनक है कि 500 से अधिक भारतीय कंपनियां और 150 से अधिक विदेशी कंपनियां यहां हैं। उन्होंने कहा कि शांति के प्रति हमारी प्रतिबद्धता हमारे लोगों और हमारे क्षेत्र की सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के समान है। इसके लिए हम अपने सशस्त्र बलों को लैस करने के लिए सभी आवश्यक उपाय करने के लिए तैयार हैं, जिसमें रणनीतिक स्वतंत्र रक्षा औद्योगिक परिसर की स्थापना शामिल है।

 

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय में हमारी सरकार काफी काम किया है। जिसमें डिफेंस मैन्यूफैक्चरिंग के लाइसेंस देना, एफडीआई, एक्सपोर्ट आदि को लेकर काफी कदम उठाए गए हैं। इस वर्ष डिफेंस एक्सपो की थीम 'भारत-उभरता रक्षा विनिर्माण हब' है।

 

प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज ये देखकर खुशी हो रही है कि 500 से अधिक देशी और 150 से अधिक विदेशी कंपनियां यहां मौजूद है। करीब 40 से अधिक देशों ने अपने प्रतिनिधियों को यहां पर भेजा है। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश लोगों को बचाना और शांति स्थापित करना है। इसके लिए हम अपनी सैन्य ताकतों का हर तरह से साथ देने के लिए तैयार हैं।

 

इस दौरान रक्षा प्रणालियों और इनके कलपुर्जो के निर्यात में भारत की क्षमता को दर्शाया जाएगा. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के चेन्नई दौरे के दौरान भी उनका विपक्ष के खिलाफ उपवास जारी रहेगा। प्रधानमंत्री चेन्‍नई के अड्यार स्थित कैंसर संस्‍थान का भी दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री इस अवसर पर हीरक जयंती भवन, श्रीपेरंबदूर स्थित उपशामक देखभाल केंद्र (महावीर आश्रय) और अड्यार कैंसर संस्थान स्थित डे केयर सेंटर एवं नर्सों के क्वार्टर का उद्घाटन करने वाली पट्टिका का अनावरण करेंगे।

 

 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS