ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
सीमा पार आतंवाद को देखते हुए दक्षेस के साथ आगे बढ़ना मुश्किल: प्रधानमंत्री मोदी
By Deshwani | Publish Date: 8/4/2018 11:23:07 AM
सीमा पार आतंवाद को देखते हुए दक्षेस के साथ आगे बढ़ना मुश्किल: प्रधानमंत्री मोदी

नई दिल्ली। पाकिस्तान की ओर से सीमा पार आतंकवाद को समर्थन जारी रखने का हवाला देते हुए भारत ने शनिवार को कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) पर आगे बढ़ना बेहद कठिन है। नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी शर्मा ओली तीन दिवस की यात्रा पर भारत आए हैं। उनके और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच हुई बैठक के दौरान दक्षेस शिखर सम्मेलन आयोजित करने का मसला उठा।

 
विदेश सचिव विजय गोखले ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने काठमांडो (दक्षेस सम्मेलन ) में काफी उत्साह के साथ हिस्सा लिया था लेकिन क्षेत्र में सीमा पार आतंकवाद जैसे विध्वंसकारी बलों की वजह से इन परिस्थितियों में ऐसी पहलों के साथ आगे बढ़ना मुश्किल है।'
 
दक्षेस सम्मेलन हर दो साल पर क्रमानुसार इसके सदस्य राष्ट्रों द्वारा आयोजित किया जाता है। साल 2014 में दक्षेस सम्मेलन काठमांडो में आयोजित हुआ था और इसमें प्रधानमंत्री मोदी ने हिस्सा लिया था। साल 2016 का दक्षेस सम्मेलन इस्लामाबाद में आयोजित होने वाला था। लेकिन जम्मू - कश्मीर के उरी सेक्टर में भारतीय सेना के शिविर पर उसी साल 18 सितंबर को हुए आतंकवादी हमले की वजह से भारत ने सम्मेलन में शामिल होने से इनकार कर दिया। इसके बाद बांग्लादेश , भूटान और अफगानिस्तान ने भी खुद को इस सम्मेलन से अलग कर लिया. उस आतंकवादी हमले में भारत के 19 जवान शहीद हुए थे। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS