ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर शायराना अंदाज में साधा निशाना, एसएससी पेपर लीक मामले पर घेरा
By Deshwani | Publish Date: 15/3/2018 6:17:31 PM
राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर शायराना अंदाज में साधा निशाना, एसएससी पेपर लीक मामले पर घेरा

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों अपने शायराना अंदाज को लेकर खूब सुर्खियां बटौर रहे हैं। वे मोदी सरकार को घेरने का कोई मौका  नहीं छोड़ना चाहते। राहुल ने कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर कुछ नए अंदाज में मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनावों में हर साल युवाओं को 2 करोड़ रोजगार देने की बात कहना भाजपा का जुमला था।

 
कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट कर शयराना अंदाज में लिखा कि जुमला था हर साल 2 करोड़ रोजगार, ऊपर से वैकेंसियों का वार। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाने साधते हुए लिखा कि सरकार के नाक नीचे एसएससी महाघोटाला हुआ साहेब बताएं कि इस पर पर्दा क्यों डाला? उन्होंने सरकार से सवाल पूछते हुए लिखा कि युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, क्या नौकरियों पर सिर्फ पैसे वालों का अधिकार? युवाओं के भविष्य के साथ खेलना बंद करो, व्यापम का राष्ट्रीयकरण करने वालों शर्म करो। राहुल ने एसएससी परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर आंदोलन कर रहे छात्रों की तस्वीरें भी शेयर की। 
 
बता दें कि एसएससी की परीक्षा में धांधली के खिलाफ छात्र पिछले दो हफ्तों से दिल्ली में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्रों का आरोप है कि  17 से 22 फरवरी तक सीजीएल टीयर-2 का पेपर हुआ। 21 फरवरी को परीक्षा के बाद छात्र केंद्रों से बाहर निकले तो उन्होंने सोशल मीडिया पर वही प्रश्न पत्र शेयर होते देखे, जो वे हल करके आए थे। छात्रों ने सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर शेयर हुए पेपर की कॉपी के सबूत जुटाकर एसएससी अधिकारियों से शिकायत की। अब छात्र सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में इस पूरे मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग कर रहे हैं। 
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS